17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारू व सरैया में शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

पारू में 28 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार सरैया में 56 बोतल विदेशी शराब के साथ दो को पुलिस ने पकड़ा सरैया : रपुर गौस चौक से मंगलवार की रात पुलिस ने विदेशी शराब व फ्रूट बियर बरामद किया. वहां से दो कारोबारियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें बुधवार को जेल […]

पारू में 28 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

सरैया में 56 बोतल विदेशी शराब के साथ दो को पुलिस ने पकड़ा
सरैया : रपुर गौस चौक से मंगलवार की रात पुलिस ने विदेशी शराब व फ्रूट बियर बरामद किया. वहां से दो कारोबारियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया. एक कारोबारी भागने में सफल रहा. एसआइ विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में उमेश कुमार की झोपड़ी से 28 बोतल थंडरवोल्ट एवं 56 बोतल फ्रूट बियर बरामद की गयी.
उमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. धीरज कुमार की गुमटी से ऑफिसर चॉइस ब्रांड की 180 मिली की पांच बोतल व सुरेंद्र सिंह उर्फ बिजली सिंह के घर के पास एक बोरे से रॉयल चैलेंज की 180 मिली कि 28 बोतलें बरामद की गई. पुलिस को देखते हीं सुरेंद्र सिंह फरार हो गया. तीनों आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धीरज कुमार व उमेश को जेल भेज दिया गया.
पारू. मोती छपरा गांव में मंगलवार की देर रात पुलिस ने 28 बोतल विदेशी शराब बरामद की. साथ ही कारोबारी वैद्यनाथ साह को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष केसरी चंद ने बताया कि सूचना के अधार पर बैद्यनाथ साह के घर में छापेमारी की गयी. झाड़ी में छिपाकर शराब रखी गयी थी. वहां से रॉयल स्टैग ब्रांड के 180 एमएल के 22 व 375 एमएल के छह बोतल बरामद की गयी. वैद्यनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके बयान पर पिता-पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हथौड़ी. सिमरी गांव से हथौड़ी पुलिस ने मंगलवार को पांच कार्टन शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव ने बताया कि उन्हें केवल एक बोतल शराब की जानकारी दी गयी थी. उसका सनहा दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें