28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिव्यू कमेटी के नाम पर धोखा: दीपंकर

महाजनपंचायत. चास-वास जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोरचा का आयोजन बागमती बांध परियोजना के विरोध में महाजनपंचायत का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने एक स्वर में बांध का निर्माण रोके जाने की मांग की. गायघाट : सानों की समस्याओं को देखते हुए 1917 में गांधीजी ने चंपारण यात्रा की. आज केंद्र व बिहार सरकार उस यात्रा […]

महाजनपंचायत. चास-वास जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोरचा का आयोजन

बागमती बांध परियोजना के विरोध में महाजनपंचायत का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने एक स्वर में बांध का निर्माण रोके जाने की मांग की.
गायघाट : सानों की समस्याओं को देखते हुए 1917 में गांधीजी ने चंपारण यात्रा की. आज केंद्र व बिहार सरकार उस यात्रा की शताब्दी समारोह मना रही है. लेकिन इधर किसानों की उपेक्षा की जा रही है और सरकार उनकी बातें नहीं सुन रही. ऐसे में यह आयोजन दिखावा नहीं तो और क्या है.
भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बुधवार को यह बात कही. वे बेनीबाद केवटसा चौक पर चास-वास बचाओ बागमती संघर्ष मोरचा की ओर से आयोजित महाजनपंचायत में बोल रहे थे.
बड़ी संख्या में जुटे प्रभावित गांवों के लोगों से उन्होंने कहा कि बागमती पर जिस बांध बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है उससे 12 लाख हेक्टेयर सिंचित भूमि बरबाद होने के कगार पर है. 120 गांव उजड़ने की स्थिति में है. इस क्षेत्र की जनता बांध नहीं चाहती है. लेकिन सरकार उनकी इच्छा के विपरीत इस बांध का निर्माण करा रही है. जब इस क्षेत्र की जनता ने आंदोलन किया तो सरकार ने एक रिव्यू कमेटी का गठन किया. लेकिन उसका कार्यकाल मात्र एक माह रखा. इधर 17 दिन बीत जाने के बाद भी उस रिव्यू कमेटी ने एक भी बैठक नहीं की है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कि यह रिव्यू कमेटी कितनी कारगर है. यह तथाकथित रिव्यू कमेटी धोखा है. इससे जागरूक रहने की जरूरत है.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि आंदोलन को कमजोर करने के लिये सरकार व निर्माण एजेंसी तरह-तरह के हथकंडे अपनायेगी. इसलिए सावधान रहें. उन्होंने जनता से अपील की कि आपकी एकता से सरकार को बांध निर्माण रोकने पर मजबूर होना पड़ेगा. आज जिस तरह से गाय के नाम पर देश को विभाजित करने की कोशिश की जा रही है उसी तरह निर्माण कंपनी और सरकार बांध के मुद्दे पर बाहरी व भीतरी का मुद्दा बनाकर आप ग्रामीणों को विभाजित करना चाहती है.
मौके पर माले के विधायक सुदामा प्रसाद, पाेलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह, संयोजक जितेंद्र यादव , जिला पार्षद बिजनेस देवी, नीली सिंह, डॉ टीवी सिंह, प्रेम सागर दास, उपेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, रामसज्जन राय आदि मौजूद थे. महाजनपंचायत की अध्यक्षता ठाकुर देवेंद्र प्रताप व संचालन संजीव यादव ने किया.
…तो संघर्ष मोरचा के साथ मिलकर करेंगे सरकार के खिलाफ आंदोलन: रघुवंश
महाजनपंचायत के दूसरे सत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि रिव्यू कमेटी का गठन, चास-वास जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोरचा के आंदोलन की पहली जीत है. इसी तरह आप धैर्य व इच्छा शक्ति को दृढ़ बनाकर आंदोलन को गति देंगे तो सरकार को जनहित में बागमती बांध का निर्माण भी रोकना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में कोई भी योजना बनाता है और यहां जनता कह रही है कि बांध नहीं चाहिए तो सरकार को भी विचार करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग बांध निर्माण का समर्थन कर रहे हैं तो उनकी बात को भी सुना जायेगा. आपसी सहमति से ही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनता की भावनाओं से अवगत करायेंगे. अगर इसके बाद भी सरकार अपनी बात पर अड़ी रहती है तो वे इस संघर्ष मोरचा के साथ मिलकर सरकार को बांध निर्माण कार्य रोकने के लिए विवश कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें