30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में यात्रा के दौरान संदिग्ध से रहें सावधान

मुजफ्फरपुर: होली के मद्देनजर ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. जंकशन पर चप्पे-चप्पे में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों की तैनाती की गयी है. परदेस से घर लौटने वाले यात्री ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह का शिकार नहीं बनें, इसके लिए सवारी एवं एक्सप्रेस गाड़ियों की बोगियों व जंकशन पर जगह-जगह बैनर-पोस्टर चिपका […]

मुजफ्फरपुर: होली के मद्देनजर ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. जंकशन पर चप्पे-चप्पे में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों की तैनाती की गयी है. परदेस से घर लौटने वाले यात्री ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह का शिकार नहीं बनें, इसके लिए सवारी एवं एक्सप्रेस गाड़ियों की बोगियों व जंकशन पर जगह-जगह बैनर-पोस्टर चिपका यात्रियों में जागरूकता फैलायी जा रही है. खासकर, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हावड़ा आदि जगहों से आलेवाली ट्रेनों में विशेष चौकसी के तहत रेलवे की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष व्यवस्था की गयी है. गश्ती दल में महिला सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की गयी है.

यात्रियों की हो रही वीडियोग्राफी : जंकशन से गुजरने वाली सवारी व एक्सप्रेस गाड़ियों की सभी बोगियों की आरपीएफ की ओर से वीडियोग्राफी करायी जा रही है. खासकर जेनरल बोगियों में यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. नशाखुरानी गिरोह में महिला सदस्यों की सक्रियता की खबर के बाद जीआरपी व आरपीएफ ट्रेनों में महिला गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति कर गहन जांच-पड़ताल कराने में जुटी है.

जंकशन व ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. ट्रेनों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. जंकशन पर भी यात्रियों की वीडियोग्राफी करा सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू कर दिया गया है. ताकि, किसी भी तरह की कोई घटना घटती है, तो आसानी से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा सके.

अरविंद कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर आरपीएफ मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें