मुजफ्फरपुर : पिछले वित्तीय वर्ष की बैलेंस सीट नहीं देने पर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने दस तहसीलदारों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाते हुए अविलंब बैलेंस सीट उपलब्ध कराने को कहा है. राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त ने बकाया नहीं होने का शपथ पत्र अबतक उपलब्ध नहीं कराये जाने नाराजगी व्यक्त की.
उन्होंने सभी तहसीलदारों को कहा कि सात मई तक अगर वह इस संबंध में शपथ पत्र नहीं देते है कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शपथ पत्र नहीं देने पर कर्मचारियों का निलंबन व दैनिक वेतनभोगी को तत्काल काम से हटा दिया जायेगा.