मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के एनएच-28 भिखनपुरा ग्रिड के पास अज्ञात ट्रक की ठोकर से वाहन चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ठोकर मारने के बाद ट्रक समस्तीपुर की ओर चली गयी. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
Advertisement
शव पहुंचते ही पसरा मातम एलएस कॉलेज का कर्मचारी था दशरथ
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के एनएच-28 भिखनपुरा ग्रिड के पास अज्ञात ट्रक की ठोकर से वाहन चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ठोकर मारने के बाद ट्रक समस्तीपुर की ओर चली गयी. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जानकारी मिलते ही वहां सदर थाना पुलिस पहुंच […]
जानकारी मिलते ही वहां सदर थाना पुलिस पहुंच आक्रोशितों को समझा-बुझा शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान कुढ़नी के मोहनपुर निवासी दशरथ प्रसाद के रूप में हुई. वह एल एस कॉलेज में अनुसेवी के पद पर कार्यरत था.
बुधवार को मोहनपुर निवासी दशरथ अपनी बाइक से कॉलेज के लिए निकला था. भिखनपुरा गोलंबर के पास सड़क पार करने के दौरान भगवानपुर चौक की ओर से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया. कुछ ही देर बाद दशरथ के परिजनों को भी उसके दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना मिल गयी. सभी एसकेएमसीएच पहुंच गये. शव को देखते ही वहां चीख-पुकार मच गयी.
पत्नी का है रो-रोकर बुरा हाल
कुढ़नी. आज हम जल्दी लौटकर आयेंगे. यही कहा था दशरथ प्रसाद (50) ने. उन्होंने अपना वादा पूरा किया. लौटे तो जरूर लेकिन, जीवित नहीं. कफन में लिपटा उनका बेजान शरीर घर पहुंचा था. शाम करीब चार बजे जब पोस्टमार्टम के बाद दशरथ प्रसाद का शव उनके गांव मोहनपुर पहुंचा तो परिजनों की चीत्कार ने माहौल को गमगीन कर दिया. शव से लिपटकर रोती पत्नी पिंकी देवी बेसुध थी. वह बार-बार बेहोश हो जाती थी. रो पुत्र अंशु (12) व पुत्रियां नेहा, वर्षा व श्वेता को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके सिर से पिता का साया छिन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement