शहर से गांव तक चोरों का आतंक. बंद घरों को बनाया निशाना, नगदी व जेवरात ले गये
Advertisement
पांच घरों में चोरों ने की लाखों की चोरी
शहर से गांव तक चोरों का आतंक. बंद घरों को बनाया निशाना, नगदी व जेवरात ले गये शहर से गांव तक चोरी घटनाएं लगातार हो रही हैं. अपराधियों के निशाने पर बंद घर हैं. चोरी की पांच घटनाओं में चोरों 20 लाख की संपत्ति उड़ा ली. मुजफ्फरपुर : शादी व जनेऊ सहित अन्य समारोहों में […]
शहर से गांव तक चोरी घटनाएं लगातार हो रही हैं. अपराधियों के निशाने पर बंद घर हैं. चोरी की पांच घटनाओं में चोरों 20 लाख की संपत्ति उड़ा ली.
मुजफ्फरपुर : शादी व जनेऊ सहित अन्य समारोहों में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गये लोगों के घरों के ताले टूटने का सिलसिला जारी है. बंद घरों को निशाना बना रहे चोरों ने शहर में पांच घरों से 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति गायब कर दी. घटना की जानकारी होने पर घर लौटे पीड़ितों ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस थानों में की है.
रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर से 15 लाख की चोरी
सिकंदरपुर ओपी अंतर्गत कमरा मोहल्ला निवासी रिटायर्ड बैंक मैनेजर सैयद अनवर हुसैन के बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने करीब 15 लाख की संपत्ति गायब कर दी है. अनवर हुसैन गत 28 अप्रैल को शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल गये थे. इस दौरान उनका घर बंद था. पहली मई को उनके भाई ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी. यहां पहुंच कर जब उन्होंने घर का निरीक्षण किया तो 25 हजार रुपये नकद, दो सोने की नथ,
मांग टीका, दो जोड़ा कान का झुमका व झाला, छह पीस अंगूठी, तीन जोड़ा कंगना, आठ पीस सोने की चूड़ी, तीन पीस सोने का चेन व लॉकेट, दो पीस चांदी के ट्रे, तीस पीस चांदी का ग्लास व प्याला, तीन जोड़ा चांदी का पायल, सीडी टीवी सहित करीब 15 लाख के सामान गायब थे. निरीक्षण के बाद गायब सामान की सूची तैयार कर पुलिस को इसकी लिखित सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कमरा मोहल्ला में 15 लाख की चोरी
रिटायर्ड उप प्राचार्य के घर दो लाख की चोरी
विश्वविद्यालय थाना के क्वार्टर नंबर 18 में रिटायर्ड उप प्राचार्य सदा शिव खवारे रहते हैं. अपनी पत्नी का इलाज कराने 29 अप्रैल को वे शहर से बाहर गये हुए थे. इसी बीच उनके घर का ताला तोड़ नकदी आठ हजार, नौ चांदी के सिक्के, सोने का कान का टॉप, डीवीडी सहित करीब दो लाख के सामान की चोरी हो गयी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में लग गयी है.
उपनयन समारोह के दौरान हुई चोरी
गोबरसही स्थित चाणक्य बिहार कॉलोनी निवासी अरविंद चौधरी के चारों पोता का जनेऊ विगत 30 अप्रैल को था. समारोह की समाप्ति के बाद लोग घर में सोये थे. सुबह आवाज होने पर नींद खुली, तो पंडाल में चहलकदमी कर रहे एक संदिग्ध युवक को देखा गया. वहां उपस्थित लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने तीन साथियों के साथ करीब 57 हजार रुपये और तीन ग्राम की एक अंगूठी चोरी करने की बात स्वीकार ली. उसने अपना नाम सिद्धार्थ बताया.
शारदा नगर में बंद घर से दस हजार की चोरी
मिठनपुरा के शारदा नगर निवासी रिटायर्ड बीएसएनएलकर्मी विद्यासागर श्रीवास्तव के बंद घर को भी चोरों ने निशाना बनाया है. गत 26 अप्रैल को वे एक शादी समारोह में शामिल होने माेतिहारी गये थे. 29 अप्रैल की रात जब वे घर लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा था. अंदर का निरीक्षण करने पर चार कमरों के ताले तोड़ वहां से एक साइकिल, नकद पांच सौ रुपये, दो गैस सिलेंडर सहित करीब दस हजार के सामान गायब थे. इसकी शिकायत उन्होंने मिठनपुरा पुलिस से की है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अहियापुर में एक लाख की चोरी
अहियापुर थाने के कोल्हुआ पैगम्बरपुर गांव में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए एक लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. पीड़ित नगेंद्र कुमार ठाकुर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वे नौ अप्रैल को निजी काम से पैतृक घर मधुबनी गये थे. पड़ोसी ने फोन कर दरवाजे का ताला टूटे होने की सूचना दी. घर पहुंचा, तो देखा तो कमरे में सामान बिखरा था. चोरों ने एलइडी टीवी सहित एक लाख रुपये के कीमती सामानों की चोरी कर ली.
थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
प्रज्ञा नगर में ताला तोड़ दो लाख की चोरी
खबड़ा स्थित प्रज्ञा नगर निवासी नवल किशोर राय के बंद घर का ताला तोड़ चोर दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति गायब कर दिया है. नवल किशोर राय अपने साला के शादी समारोह में शामिल होने सपरिवार गये हुए थे. इसी बीच उनके घर का ताला तोड़ चोर नकदी 55 हजार, अंगूठी, सोने का चेन सहित करीब दो लाख के अधिक की संपत्ति गायब कर दी. इस मामले की लिखित सूचना उन्होंने पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement