मुजफ्फरपुर : अभी भगवानपुर-बीबीगंज एनएच पर एक लीकेज को लेकर पाइपलाइन को ब्लॉक करके पशुपालन पंप को शुक्रवार की शाम चालू किया गया. इधर बीबीगंज एनएच पर एक दूसरा लीकेज होना लगा. इससे एनएच पर करीब दो फुट लंबा व दो फुट चौड़ा होल हो गया और साइड से सड़क धंसने लगी है. जल्द इसकी मरम्मती नहीं की गयी तो धीरे-धीरे यह होल और बड़ा होगा, जो दुर्घटना का कारण बनेगा. एनएच किनारे के दुकानदारों ने बताया कि जिस पंप से पानी चालू होता है,
वहां पानी की मोटी धार सड़क पर बहती रहती है. कई बाइक सवार इस होल में दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. अगर इसे जल्द दुरुस्त नहीं किया, तो सड़क ध्वस्त होने के साथ यहां बड़ी दुर्घटना घट सकती है. वहीं इस लीकेज के कारण बीबीगंज इलाके में पानी तो जा रहा है, लेकिन फोर्स में कमी हो गयी है. अगर इस लीकेज को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया, तो फिर पशुपालन पंप को बंद करना पड़ सकता है. मामले में जलकार्य अधीक्षक केके सिंह ने बताया कि इसकी सूचना एनएचएआइ को दे दी गयी है. जल्द इसकी मरम्मती होगी. सालों से बंद पड़े पशुपालन को जब चालू किया गया, तब जाकर लीकेज का पता चला. सभी लीकेज एनएच किनारे है. जैसे-जैसे लीकेज का पता चल रहा है, उसे दुरुस्त किया जा रहा है.