मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के वीसी लेन मुहल्ले में वीआइपी कार से शराब बरामदगी मामले में गुरुवार को आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें वीसी लेन के दीपक, उसकी प्रेमिका, जयंत, सुरेश पासवान और अनिल सरकार को आरोपित किया गया है.
Advertisement
शराब बरामदगी में आधा दर्जन पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के वीसी लेन मुहल्ले में वीआइपी कार से शराब बरामदगी मामले में गुरुवार को आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें वीसी लेन के दीपक, उसकी प्रेमिका, जयंत, सुरेश पासवान और अनिल सरकार को आरोपित किया गया है. बताया जाता है कि दीपक शराब के इस अवैध […]
बताया जाता है कि दीपक शराब के इस अवैध धंधे में अपनी प्रेमिका का भी सहयोग लेता था. हाल के दिनों में दोनों ने अपने साथियों के
साथ मिल कर मिठनपुरा थाना क्षेत्र में अपने नेटवर्क को बढ़ाया था. इसकी शिकायत लगातार मिठनपुरा पुलिस को मिल रहीं थी. पुलिस उन्हें दबोचने की तैयारी कर रही थी.
इसके बाद बुधवार की देर शाम पुलिस ने कार से शराब की डिलेवरी देने जा रहे लोगों को रोका तो सभी कार छोड़कर फरार हो गये थे. थानाध्यक्ष
विजय कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सभी आराेपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
चार कार्टन शराब के साथ दो गिरफ्तार : मुजफ्फरपुर. शहर के लक्ष्मी चौक से पुलिस ने चार कार्टन विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवकों की पहचान नगर थाने के पुरानी गुदरी निवासी ओम प्रकाश और लक्ष्मी चौक निवासी
विजय साह के रूप में की गयी है. दोनों पेटी कॉन्ट्रेक्टर का काम करता है. उनके खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी है.
शराब पीकर हंगामा करते चार पकड़े गये, जेल : मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के मिश्रा टोली मोहल्ले में शराब पीकर हंगामा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया निवासी सूरज गिरि, अहियापुर थाने के मुरादपुरदुल्ला
निवासी अनु राज, काजीमोहम्मदपुर थाने के गन्नीपुर निवासी अंकित राज व पूर्वी चंपारण जिले के
पकड़ीदयाल निवासी आशुतोष कुमार सिंह के रूप में की गयी है. पूछताछ करने के बाद पुलिस चारों युवकों को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement