28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दारोगा व तीन पुलिसकर्मी जख्मी

विरोध. शराब कारोबार के आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला बोचहां : शराब के अवैध कारोबार में आरोपित सुंदर लाल सहनी व उसके पिता शिवशंकर सहनी को गिरफ्तार करने सनाथी गयी बोचहां पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इसमें दो दारोगा, एक एएसआइ, दो सैप जवान घायल हो गये. सभी घायलों को […]

विरोध. शराब कारोबार के आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला

बोचहां : शराब के अवैध कारोबार में आरोपित सुंदर लाल सहनी व उसके पिता शिवशंकर सहनी को गिरफ्तार करने सनाथी गयी बोचहां पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इसमें दो दारोगा, एक एएसआइ, दो सैप जवान घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया. स्थिति गंभीर होने के बाद सभी पुलिस अधिकारी व जवानों को एसकेएमसीएच में लाया गया. इस हमले में घटना स्थल पर दारोगा रामप्रवेश राम की पिस्तौल गायब हो गयी थी. लेकिन पुलिस की दबिश के बाद लोगों ने पिस्तौल को घटनास्थल पर फेंक दिया. घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है.
बताया जाता है कि 10 अप्रैल को सुंदर लाल सहनी व शिवशंकर सहनी के घर से शराब बरामद हुई थी. लेकिन उस वक्त दोनों पिता-पुत्र भाग निकले थे. इस मामले में दोनों के खिलाफ बोचहां थाना में मामला दर्ज है. इसी मामले में शनिवार को पुलिस आरोपितों की गिरफ्तार करने के लिए जब सनाथी पहुंची, तो पता चला कि सुंदर लाल सहनी रापे रूपे मध्य विद्यालय में शिक्षक है. स्कूल पहुंचने पर प्रभारी ने कहा कि थोड़ी देर के बाद स्कूल की छुट्टी हो जायेगी,
उसके बाद शिक्षक को गिरफ्तार किया जाये. इसके बाद पुलिस स्कूल में छुट्टी होने का इंतजार करने लगी. इसी बीच आरोपित शिक्षक ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दे दी. इसके बाद करीब 50 की संख्या में लाठी-डंडे व लोहे रॉड से लैस ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में दारोगा रामप्रवेश राम, अमृत तिग्गा एएसआइ, प्रभु दयाल सिंह सैफ के जवान इंद्रदेव सिंह व शिव कुमार झा बुरी तरह जख्मी हो गये.
आरोपित सुंदर लाल सहनी एवं शिवशंकर सहनी फरार हो गये. पुलिस जीप के ड्राइवर ने सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायल पुलिसकर्मियों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस ने मौके से सुंदर लाल सहनी की बाइक जब्त कर ली है.
घटना की सूचना पर दोपहर करीब दो बजे डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक रहमान एवं इंस्पेक्टर रमेश दत्त पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लिया. इंस्पेक्टर गणेश दत्त पांडेय ने बताया कि शिवशंकर सहनी पहले से भी कई कांड का अभियुक्त है और वह अपराधी प्रवृत्ति का है. हमला करनेवाले सभी लोगों को चिह्नित कर लिया गया है.
लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से लैस
करीब 50 ग्रामीणों ने किया हमला
पीएचसी में इलाज के बाद सभी घायल पुलिसकर्मी एसकेएमसीएच रेफर
घटना की सूचना पर डीएसपी ने घटनास्थल पहुंच स्थिति का जायजा लिया
10 अप्रैल को आराेपित पिता-पुत्र के घर से बरामद हुई थी शराब
बोचहां के सनाथी की घटना
साजिश कर फंसाया
पुलिस शिवशंकर सहनी एवं सुंदर लाल सहनी को फंसा रही है. ग्रामीण जोखन सहनी, नवल सहनी, सुनील सहनी, अकलू सहनी, संजू देवी, नीलम देवी, लक्ष्मी देवी ने बताया कि दोनों ही पिता-पुत्र अच्छे विचार के लोग हैं. वे कभी शराब का कारोबार नहीं कर सकते हैं. पुलिस ने बगल के मक्के की खेत में शराब बरामद की थी. वो शराब किसी ने दोनों को फंसाने की मंशा से वहां रख दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें