मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार को एप्रॅन निर्माण के कारण शनिवार से ब्लॉक कर दिया. इस कारण ट्रेनों के परिचालन में काफी दिक्कतें आ रही है. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सवारी गाड़ी के रद्द होने के कारण शनिवार की शाम यात्रियों ने जंकशन पर हल्ला-हंगामा किया. यात्रियाें का आरोप था कि ट्रेन कैंसिल किया गया,
तब रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर किसी एक्सप्रेस ट्रेन को समस्तीपुर तक सवारी गाड़ी बना क्यों नहीं चलाने का फैसला लिया है. इन सभी मुद्दे पर काफी देर तक बहस चली. बाद में आरपीएफ के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया. इसकी सूचना सोनपुर मंडल के अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने साेमवार से वैकल्पिक व्यवस्था की बात कही है. इधर, मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने के कारण आसपास के दूसरे स्टेशन पर एक-एक घंटा तक रोक कर रखा गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.