निर्ममता . धारदार हथियार से युवक का गला रेता
Advertisement
बकरी के बच्चे की कीमत दे दूंगा, जान से मत मारो
निर्ममता . धारदार हथियार से युवक का गला रेता पारू थाने के भेलाईपुर गांव की घटना गिड़गिड़ाता रहा युवक किसी काे नहीं आयी दया पारू : थाना क्षेत्र के भेलाईपुर गांव में महादलित में शनिवार को नवीन सिंह की बाइक की चपेट में आकर बकरी का बच्चा जख्मी हो गया, लोगों ने उसे घेर कर […]
पारू थाने के भेलाईपुर गांव की घटना
गिड़गिड़ाता रहा युवक किसी काे नहीं आयी दया
पारू : थाना क्षेत्र के भेलाईपुर गांव में महादलित में शनिवार को नवीन सिंह की बाइक की चपेट में आकर बकरी का बच्चा जख्मी हो गया, लोगों ने उसे घेर कर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान हमलावरों से नवीन जिंदगी की भीख मांगता रहा. बार-बार वैशाली भगवानपुर के बंधुपट्टी निवासी नवीन सिंह आक्रोशित भीड़ से गुहार लगा रहे थे, भाइयों बकरी के बच्चा की कीमत पांच हजार रुपये ले लो. लेकिन मेरी जिंदगी मत लो. आप लोगों के आगे जीवन का भीख मांगता हूं. बार-बार यह दोहराते रहे.
लेकिन हमलावरों ने उनकी एक नहीं सुनी. पिटाई करते रहे. नवीन बेहोश होकर सड़क किनारे जमीन पर गिर गया. तब किसी ने तेज हथियार से उसका गला रेत दिया. जिससे नवीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौत होने के बाद नवीन की गरदन से सोने का हनुमानी व पैसे छीन लिया.
अधिकारियों ने आक्रोशितों को शांत कराया
घटना की सूचना मिलते ही पारू थानाध्यक्ष केसरी चंद, दरोगा भीम सिंह करीब 1:35 बजे, सरैया थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा 1:40, देवरिया थानाध्यक्ष अजय कुमार 1:45, कथैया थानाध्यक्ष संजय कुमार 1:50, जैतपुर ओपी अध्यक्ष संजय पाठक 1:55, करजा थानाध्यक्ष दिनेश यादव 2 बजे, सरैया एएसपी गौरव मंगला शाम 5:00 बजे, एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता छह बजे घटना स्थल पर पहुंचीं. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिस
हत्या के घटना को लेकर भेलाईपुर गांव में जिले से आये पुलिस बल व स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है. वहीं एसएसबी जवानों ने शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया. देर रात तक गांव में छापेमारी चल रही है. गांव के पूर्व समिति संजय साहनी, गुड्डू ओझा ने कहा कि दिन प्रतिदिन इन जगहों पर घटना घट रही है. बाइक लूट व हत्या जैसी वारदात हमेशा होते रहती हैं. इन जगहों पर पुलिस ओपी खोलना अनिवार्य है.
पांच वर्ष पूर्व व्यवसायी हुआ था बरामद
ग्रामीणों कहना है कि पांच वर्ष पूर्व नेपाल के व्यवसायी का अपहरण किया गया था. बस्ती के प्राथमिक विद्यालय के कमरे से मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने व्यवसायी को बरामद किया गया था. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना था. जिस जगह पर घटना घटी है. उस जगह पर लगभग दो दर्जन से अधिक बाइक लूट हो चुकी है. एक दर्जन से अधिक हत्याएं भी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement