भगवानपुर ब्रिज बनने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था पाइप लाइन, ठप थी आपूर्ति
Advertisement
पशुपालन पंप चालू, दो दिन बाद मिलेगा पानी
भगवानपुर ब्रिज बनने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था पाइप लाइन, ठप थी आपूर्ति मुजफ्फरपुर : लंबे अरसे के बाद भगवानपुर पशुपालन ऑफिस स्थित नगर निगम का पानी पंप बुधवार को चालू हो गया. हालांकि, पंप से जुड़े आम लोगों को इसका लाभ शुक्रवार की शाम या शनिवार से मिलने की उम्मीद है. नगर निगम […]
मुजफ्फरपुर : लंबे अरसे के बाद भगवानपुर पशुपालन ऑफिस स्थित नगर निगम का पानी पंप बुधवार को चालू हो गया. हालांकि, पंप से जुड़े आम लोगों को इसका लाभ शुक्रवार की शाम या शनिवार से मिलने की उम्मीद है. नगर निगम ने पंप को ट्रायल के रूप में चालू कर पानी की सफाई में जुटा है. पंप को पाइप लाइन से अभी नहीं जोड़ा गया है. इस पंप के चालू होने से भगवानपुर के अलावा, आइजी कॉलोनी, बीबीगंज, गोविंदपुरी, माड़ीपुर समेत आसपास के इलाके के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. माड़ीपुर, बीबीगंज व गोविंदपुरी का कुछ इलाका है, जहां के लोग निगम के पानी पर ही आश्रित हैं. इन लोगों को पंप के चालू होने से काफी फायदा मिलेगा.
भगवानपुर रेल ब्रिज के बनने के साथ पशुपालन ऑफिस का पानी पंप भी बंद हो गया था. इस पंप से जुड़े इलाके में जो पाइप लाइन बिछायी गयी थी, वह ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसके लिए ब्रिज निर्माण करानेवाली एजेंसी इरकॉन ने नगर निगम को 50 लाख से अधिक राशि मुहैया करायी थी.
भगवानपुर, बीबीगंज, माड़ीपुर के लोगों को राहत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement