Advertisement
पारू में 22 घंटे बाद हटा जाम
पारू :लालू छपरा के नीमपट्टी में मंगलवार की सुबह करीब चार बजे तेल टैंकर की ठोकर से हुये तीन गायों की मौत मामले में बुधवार को करीब 22 घंटे बाद जाम हटा. वही गाय मालिक मुंद्रिका लाल साह का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंचे बीडीओ रतनेस कुमार, अंचल अधिकारी योगेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष केसरीचंद्र, […]
पारू :लालू छपरा के नीमपट्टी में मंगलवार की सुबह करीब चार बजे तेल टैंकर की ठोकर से हुये तीन गायों की मौत मामले में बुधवार को करीब 22 घंटे बाद जाम हटा. वही गाय मालिक मुंद्रिका लाल साह का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंचे बीडीओ रतनेस कुमार, अंचल अधिकारी योगेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष केसरीचंद्र, राजद नेता शंकर प्रसाद यादव जाम स्थल पहुंच कर लोगों को लगभग चार घंटे समझाने के बाद गाड़ी मालिक बेगूसराय जिले के बरौनी थानेे के देवना निवासी मो. मोहजीब से मुआवजे को लेकर बात की.
जिस पर टैंकर मालिक ने 25 हजार रुपये की राशि देने की बात कही. इसके बाद वे लोग जाम हटाया. जानकारी हो कि मंगलवार के अहले सुबह चार बजे नीमपट्टी निवासी मुंद्रिका लाल साह अपने गाय को नाद पर बांध कर चारा रख रहे थे. इसी बीच साहेबगंज की ओर से तेज गति से तेल टैंकर ने रौंद दिया था. जिससे तीन गायों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वही मुंद्रिका लाल साह बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसका पटना के एक निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है.
मंगलवार की सुबह तेल टैंकर की ठोकर से तीन गायों
की हुई थी मौत
तीन घंटे तक फंसे
रहे पूर्व मंत्री
लालू छपरा नीमपट्टी में जाम के कारण पूर्व मंत्री वृषण पटेल करीब तीन घंटे तक फंसे रहे. जाम स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री को मामले की जानकारी दी, तो उन्होंने अधिकारियों से बात कर मुआवजा देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement