27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता की हत्या करना चाहता था सूरज

मुजफ्फरपुर : बिस्कुट कारोबारी ओम प्रकाश अग्रवाल की हत्या करने से पूर्व मंगलवार की शाम कुख्यात अपराधी सूरज ने भाजपा नेता संजीव झा का मोतीझील से लेकर कल्याणी चौक फिर केदारनाथ रोड तक पीछा किया था. बाजार में भीड़- भाड़ होने के कारण वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. यह खुलासा सूरज ने […]

मुजफ्फरपुर : बिस्कुट कारोबारी ओम प्रकाश अग्रवाल की हत्या करने से पूर्व मंगलवार की शाम कुख्यात अपराधी सूरज ने भाजपा नेता संजीव झा का मोतीझील से लेकर कल्याणी चौक फिर केदारनाथ रोड तक पीछा किया था. बाजार में भीड़- भाड़ होने के कारण वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. यह खुलासा सूरज ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष की है. भाजपा नेता ने बताया कि मंगलवार की शाम वह मोतीझील से केदारनाथ रोड स्थित अपने घर के लिए निकला था.

इस बीच सूरज उसका बाइक से पीछा करने लगा. कल्याणी चौक पर वह ओवरटेक करके निकलना चाहा, लेकिन बीच में दूसरे बाइक सवार के आ जाने से वह आगे नहीं निकल पाया. फिर केदारनाथ रोड स्थित एक मिठाई की दुकान के समीप जाकर खड़ा हो गया. जैसे ही उसपर नजर पड़ी, तो वह फरार हो गया.

भाजपा नेता की…
उन्होंने बताया कि सूरज ने पिछले साल जनवरी माह में उसको मोबाइल पर फोन कर दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. रंगदारी की रकम अदा नहीं करने पर हत्या की धमकी दी थी. उसके आंदोलन करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से निकलने के बाद वह लगातार उसका पीछा कर रहा है.
सूरज पर आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज, गया जेल
व्यवसायी ओम प्रकाश हत्याकांड में गिरफ्तार कुख्यात अपराधी सूरज पर शनिवार को मिठनपुरा थाने में दारोगा रामजी शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में दारोगा ने बताया है कि वह शुक्रवार की शाम पानी टंकी पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहा था. इस बीच चर्च रोड के समीप सड़क पर संदिग्ध हालत में एक युवक को घूमते देखा. पुलिस जैसे ही पास पहुंची, तो वह भागने लगा. उसके खदेड़ कर जवानों ने पकड़ लिया. पकड़ाये युवक की तलाशी लेने पर उसमें से एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद हुआ था. पुलिस सूरज से पूछताछ करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया.
व्यवसायी हत्याकांड में रिमांड पर लेगी नगर पुलिस
शहर के बालूघाट रानीसती मंदिर गली निवासी बिस्कुट व्यवसायी ओम प्रकाश हत्याकांड में नगर पुलिस सूरज को रिमांड पर लेगी. थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. लेकिन सूरज को रिमांड पर लेकर घटना में शामिल उसके दूसरे साथी व लूटी गयी रकम के बरामदगी के लिए पूछताछ की जायेगी. रिमांड पर लेने के लिए कागजी कवायद शुरू कर दी गयी है. जल्द ही कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए अर्जी दाखिल की जायेगी.
कल्याणी चौक पर भीड़ होने
के कारण मंसूबे में नहीं हुआ
था कामयाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें