कुढ़नी : किशुनपुर मोहिनी में शुक्रवार की देर रात जयसर सहनी (40) ने पारिवारिक विवाद में फंदे से लट कर जान दे दी. सूचना पर पहुंचे शनिवार की सुबह एसआइ बीके पासवान व बीएन पाठक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया. इस संबंध में जयसर सहनी की पत्नी सविता देवी परिजन के साथ थाने पर पहुंच कर थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम के समक्ष बयान दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि पति को नशे की आदत थी. घटना वाली रात भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा था.
बताया कि खाना देकर सोने चली गयी. रात करीब दो बजे नींद खुली, तो देखा कि वह कमरे में नहीं हैं. इसके बाद काफी खोजबीन की. नहीं मिलने पर आसपास के लोगों की मदद से टार्च के सहारे खोजबीन की तो बांसवारी में फंदे से लटका हुआ था. परिजन दाहसंस्कार की तैयारी में जुटे थे. श्मशान जाते समय कुछ ही दूरी पर एसआइ बीके पासवान व बीएन पाठक पुलिस बल के साथ पहुंचे. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी ने बयान दर्ज करायी है. जयसर की मौत में किसी की संलिप्तता नहीं है. बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता