मुजफ्फरपुर: नगर निगम से अब लोगों को पानी का कनेक्शन लेने में सहूलियत होगी. शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति कनेक्शन के लिए नक्शा तैयार करने को लेकर तीन लोगों को अनुबंध के आधार पर रखा गया है.
इसके तहत जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार व राजनेश कुमार को निबंधित किया गया है. नगर आयुक्त के निर्देश के तहत उक्त तीनों लोग निगम के जलकार्य शाखा के लिए काम करेंगे. जलापूर्ति कनेक्शन का नक्शा तैयार करने के लिए क्षेत्र बांट दिया जायेगा. तत्काल एक वर्ष के लिए नक्शा अधिकृत किया गया है.
बताया गया है कि नक्शा में स्पष्ट रूप से मुख्य पाइप लाइन से होल्डिंग की स्थिति, सड़क, फ्लैंक व नाले की स्थिति के स्वरूप को दिखाना है. नगर आयुक्त ने बताया है कि नक्शा में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अगर नगर निगम को राजस्व की क्षति होती है तो उसकी सारी जवाबदेही नक्शा तैयार करने वालों की होगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर राजस्व की भरपाई करने के साथ ही निबंधन रद कर दिया जायेगा.