27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र के विकास में धन की नहीं होगी कमी : विधायक

मोतीपुर: बरूराज विधायक नंद कुमार राय ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के तीन जगहों पर पक्की सड़क निर्माण की आधारशिला रखी. निर्माण में दो करोड़ 86 लाख 81 हजार 647 रुपये की लागत आयेगी. इसमें बरूराज थाने के महमदा पंचायत अंतर्गत मकोड़ीटोला के नेपाली साह के घर से डंडा नदी किनारे तक, कथैया थाने क्षेत्र […]

मोतीपुर: बरूराज विधायक नंद कुमार राय ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के तीन जगहों पर पक्की सड़क निर्माण की आधारशिला रखी. निर्माण में दो करोड़ 86 लाख 81 हजार 647 रुपये की लागत आयेगी. इसमें बरूराज थाने के महमदा पंचायत अंतर्गत मकोड़ीटोला के नेपाली साह के घर से डंडा नदी किनारे तक, कथैया थाने क्षेत्र के दिस्तौलिया से जगदवन छपरा मठ तक व मोतीपुर थाने के बखरी निवासी प्रमोद राय के घर से ब्रह्मपुर कर्मण पंचायत के सिवान शामिल हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से उपेक्षित सड़कों के निर्माण की दिशा में अथक प्रयास के बाद सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. कहा कि क्षेत्र में कई जगहों पर विद्युत ट्रांसफॉर्मर जले हैं, लेकिन विभाग उसे बदलने की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर बात करेंगे.

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि, समस्याओं को बताने में कोताही ने बरतें. इस मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. जावेद अहमद, उपप्रमुख मो. मासूम गौहर आरजू, मुखिया राकेशचंद्र यादव, पंसस विकास कुमार, शुक्ल राय, मनोज पंडित, रामनरेश राम, नंदकिशोर राय, रंधीर कुमार सिंह, मुखिया संजय दूबे, राजू कुमार, ललन राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें