मुजफ्फरपुर: कांग्रेस राजद गठबंधन में मुजफ्फरपुर लोस सीट कांग्रेस को दिये जाने के बाद से ही पार्टी का अंदरूनी कलह सतह पर आने लगा. जब शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री अखिलेश सिंह को उम्मीदवार बनाये जाने की बात सामने आयी तो पार्टी दो खेमों में बंट गयी. हालांकि इसमें जो लोग कल तक बाहरी को स्वीकार नहीं करने की बात कह रहे थे. वे भी बयान देने में परहेज करने लगे. कुछ लोगों ने बैठक कर स्पष्ट रूप से विरोध का निर्णय लिया. एक खेमे के लोगों ने तो अखिलेश सिंह के नाम के साथ ही खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां भी बांटी.
शहर क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मयंक कुमार मुन्ना के घर पर मिठाइयां बांटी गयी. इसमें मुकेश त्रिपाठी, सचिन कुमार डब्बू, मनीष कुमार, सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, रवीश कुमार, संजीव कुमार, सोनू सरदार, सौरभ विष्णु,दीपक सहित अन्य कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाइयां खिलायी. मुकेश त्रिपाठी ने यहां तक कहा कि अखिलेश सिंह के आने से पार्टी को संजीवनी मिल गयी है. उन्हें बाहरी कहना कहीं उचित नहीं है. पार्टी का कोई भी नेता बाहरी नहीं है. पूरी पार्टी उनके साथ है.
मयंक कुमार मुन्ना ने कहा, अखिलेश सिंह को टिकट मिलना जिले में पार्टी को वरदान साबित होगा. उनकी जीत से उत्तर बिहार में फिर से कांग्रेस के लिए इतिहास साबित होगा. इधर, युवा कांग्रेस ने अखिलेश सिंह की उम्मीदवारी पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब पार्टी यहां मजबूत होगी. हर्ष व्यक्त करने वालों में नगर अध्यक्ष अनंत शैनम, कृपा शंकर शाही आदि शामिल थे. कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष केदार सिंह पटेल, मो शब्बीर अंसारी आदि ने इसके लिए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी व केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी है. नेताओं ने कहा है कि पार्टी के कोई भी नेता बाहरी नहीं होते. पूरी पार्टी उनके साथ है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री उषा सिन्हा ने भी पार्टी की ओर से चयन किये गये प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने की बात बतायी है. दूसरी ओर कांग्रेस सचिव मो नईम की अध्यक्षता में चंदवारा में बैठक की गयी. जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष विनीता विजय के पक्ष में चर्चा की गयी.
कहा गया कि विनीता विजय की जगह किसी बाहरी को उम्मीदवार बताया गया तो इसका खुल कर विरोध किया जायेगा. यह भी निर्णय लिया गया कि यदि किसी बाहरी नेता को प्रत्याशी बनाया जाता है तो राई शाहिद इकबाल मुन्ना मुजफ्फरपुर लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे. बैठक में जयप्रकाश सिंह, मो तैयब अली, मो फिरोज, कन्हैया लाल गुप्ता, मो हलीम, खैरूनिशां आदि शामिल थे. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी मो नईम ने प्रेस बयान के माध्यम से दी.