क्लेयरिंग हाउस होने के कारण अन्य बैंकों से आये करोड़ों रुपये का अलग ट्रांजेक्शन हुआ. देर रात कुछ तकनीकी खराबी के कारण थोड़ी देर के लिए क्लेयरिंग में परेशानी आयी, लेकिन बैंकर अपने काम लगे रहे. सभी बैंकों की शाखाओं में तो रात के आठ नौ बजे तक काम करीब-करीब खत्म हो चुका था. लेकिन सभी बैंक की मुख्य शाखाओं में देर रात काम चलता रहा. एसबीआइ रेडक्रॉस में बैंकिंग तो शाम को ही खत्म हो गयी, लेकिन सरकारी बिल का भुगतान देर रात तक चलता रहा. इसको लेकर सुबह से रात तक सरकारी विभाग की ओर से बिल बैंकों में भेजे जाते रहे.
Advertisement
बैंकों में देर रात तक होता रहा काम, 1500 बिल पास
मुजफ्फरपुर. मार्च क्लोजिंग को लेकर शुक्रवार की देर क्लेयरिंग हाउस एसबीआइ रेडक्रॉस में देर रात तक काम चलता रहा है. विभिन्न विभागों की ओर से करीब करोड़ों रुपये के 1500 बिल पास हुए. वहीं केवल एसबीआइ रेडक्रॉस में सरकारी बिल, वेतन मद व अन्य राशि को लेकर करीब 115 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ. क्लेयरिंग हाउस […]
मुजफ्फरपुर. मार्च क्लोजिंग को लेकर शुक्रवार की देर क्लेयरिंग हाउस एसबीआइ रेडक्रॉस में देर रात तक काम चलता रहा है. विभिन्न विभागों की ओर से करीब करोड़ों रुपये के 1500 बिल पास हुए. वहीं केवल एसबीआइ रेडक्रॉस में सरकारी बिल, वेतन मद व अन्य राशि को लेकर करीब 115 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ.
बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब सवा सौ करोड़ से अधिक का बिल पास हुआ. इसका असल लेखा जोखा एक दिन बाद पता चलेगा. शुक्रवार की रात तक बैंकों में आये सभी मामलों के निबटारा देर शाम तक किया गया.
दो दिनों तक बैंकों की बंदी
31 मार्च के बाद लगातार दो दिन एक व दो अप्रैल बैंकों की बंदी रहेगी. एक अप्रैल को बैंक खुलेंगे लेकिन वह इंटरनल वर्क के लिए ग्राहक सेवा के लिए नहीं. वहीं दो अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी. बैंकों की इस बंदी का अगले दो दिनों तक असर एटीएम सेवा पर भी पड़ेगा.
एलआइसी में देर रात तक होता रहा काम
मार्च क्लोजिंग को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के देवी मंदिर रोड स्थित मंडल कार्यालय में देर रात काम होता है. आम जनता ने शाम तक जहां प्रीमियम की राशि जमा करायी. वहीं एलआइसी के अधिकारी व अभिकर्ता देर रात कार्यालय में नये बीमा व प्रीमियम जमा कराने में जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement