21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया बाबू के घर से पत्र लेकर आयुक्त से मिलेंगे अधिवक्ता

मुजफ्फरपुर : चंपारण सत्याग्रह में शामिल होने के लिए गांधी जी दस अप्रैल को संध्या 6.30 बजे प्लेटफॉर्म एक पर उतरेंगे. पांच दिन तक शहर में प्रवास के बाद 15 अप्रैल को दोपहर एक बजे रेलगाड़ी से मोतीपुर, मेहसी, चकिया एवं पिपरा स्टेशन होते मोतिहारी जाएंगे. मोतहारी यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन, कॉलेज के छात्र […]

मुजफ्फरपुर : चंपारण सत्याग्रह में शामिल होने के लिए गांधी जी दस अप्रैल को संध्या 6.30 बजे प्लेटफॉर्म एक पर उतरेंगे. पांच दिन तक शहर में प्रवास के बाद 15 अप्रैल को दोपहर एक बजे रेलगाड़ी से मोतीपुर, मेहसी, चकिया एवं पिपरा स्टेशन होते मोतिहारी जाएंगे. मोतहारी यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन, कॉलेज के छात्र , किसान व आम जनता उनका अभिनंदन करेगी.
10 अप्रैल रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद गांधी जी मोती झील फ्लाई ओभर, कल्याणी चौक, छोटी सरैयागंज, टावर चौक, डीएम आवास, जूरन छपरा चौक, माड़ीपुर चौक, छाता चौक होते हुए लंगट सिंह कॉलेज जायेंगे. 11, 13 एवं 15 अप्रैल को शहर में आयोजित मुख्य आयोजनों में पड़ने वाले संस्थाओं, स्कूल में गांधी जी का अभिनंदन करने हेतु नामित किया गया है. 12 अप्रैल को आम्रपाली सभागार में पूर्वाह्न 10 बजे क्वीज एवं भाषण प्रतियोगिता होगी. 14 अप्रैल को जिला स्कूल में बच्चों के बीच गांधी जी का संवाद आयोजित की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल के प्राचार्य को कायर्क्रम के बारे में आवश्यक निर्देश देने को कहा गया है. जिला प्रशासन ने चंपारण यात्रा के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है.
11 अप्रैल को गांधी कूप पर गांधीजी का स्नान करना, अधिवक्ताओं का रामनवमी बाबू के साथ गांधी जी से मुलाकात, सराय सैयद अली व प्रभात तारा स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत. 12 अप्रैल को गया बाबू के घर से गांधी जी का पत्र लेकर अधिवक्ता आयुक्त से मिलेगें. 14 अप्रैल गया बाबू के घर से गांधी जी आयुक्त से मिलने के लिए आयुक्त कार्यालय जायेंगे. इस दौरान शहर के विभिन्न चौक – चौराहा पर कलाकारों, साहित्यकारों, सिनियर सिटिजन, विद्यालय के छात्र व शिक्षकों के द्वारा गांधी जी का स्वागत किया जायेगा.
आयुक्त कार्यालय से लौटने पर खुदीराम बोस मैदान में एइएस से संबंधित नुक्कड़ नाटक एवं गांधी जी का संबोधन होगा. इसके बाद गया बाबू के घर प्रस्थान. 14 अप्रैल को एलएस कॉलेज में चंपारण तब और अब सेमिनार का आयोजन. जिला स्कूल में बच्चों के साथ कार्यक्रम. शाम में टेनिस कोर्ट मैदान में नील दर्पण नाटक का मंचन होगा.
15 अप्रैल को गया बाबू के घर से स्टेशन के लिए प्रस्थान के दौरान हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, छोटी सरैयागंज – तिलक मैदान रोड, अस्पताल चौक पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से गांधी जी को विदाई दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें