मुजफ्फरपुर : बिहारी युवा मंच की तरफ से कृष्णा सिनेमा अखाड़ाघाट रोड से बिहार दिवस की झांकी एवं युवा यात्रा निकाली गयी. पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार, पार्षद केपी पप्पू आदि ने हरी झंडी दिखा झांकी को रवाना किया. जिसकी अध्यक्षता बिहार युवा मंच के अध्यक्ष राकेश कुमार पटेल ने की. झांकी शहर के मुख्य मार्ग टावर चौक, पुरानी बाजार,
हरिसभा चौक, मोतीझील, तिलक मैदान, सूतापट्टी होते हुए कंपनीबाग खुदीराम बोस स्मारक स्थल तक पहुंचा. झांकी में बिहार के स्मृत्ति चिह्न, ब्रह्मोस मिशाइल, शराब से होनेवाली नुकसान, भगवान बुद्ध, जल दिवस एवं आनेवाले शहीद दिवस के अवस पर लोक गीत आकर्षक रहा. इस दौरान रविशंकर, रीतेश कुमार, अजीत कुमार, मृत्युंजय प्रियतम, आनंद कुमार, समीर झा, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार, दिनेश कुमार, मुन्ना कुमार, प्रकाश झा, सुमित कुमार, विक्की पटेल, चंदन यादव आदि मौजूद थे.