मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र एसोसिएशन के आह्वान पर एक महीने से चल रही हड़ताल सोमवार को डीएम की पहल पर खत्म हो गयी. बैंक प्रबंधन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच डीएम कार्यालय में वार्ता हुई, जिसका सकारात्मक नतीजा निकला. बैंक के महाप्रबंधक एस बोस ने 15 दिन में नियमानुसार कमीशन का भुगतान करने का आश्वासन दिया. डीएम ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंकमित्रों को देय आर्थिक लाभ के कार्यान्वयन के लिए प्रायोजक बैंक व प्रधानमंत्री कार्यालय को अनुशंसा भेज दी.
Advertisement
महीने भर से चली आ रही बैंकमित्रों की हड़ताल खत्म
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र एसोसिएशन के आह्वान पर एक महीने से चल रही हड़ताल सोमवार को डीएम की पहल पर खत्म हो गयी. बैंक प्रबंधन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच डीएम कार्यालय में वार्ता हुई, जिसका सकारात्मक नतीजा निकला. बैंक के महाप्रबंधक एस बोस ने 15 दिन में नियमानुसार कमीशन का […]
बैंक मित्रों ने एक सप्ताह से प्रधान कार्यालय में भी कामकाज ठप कर दिया था.
होली के पर्व नजदीक होने के कारण उपभोक्ताओं को भी परेशानी होने लगी. इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने वार्ता के लिए दोनों पक्षों को बुलाया था. बैंक प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक एस बोस, मुख्य प्रबंधक गोपाल नारायण व एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी, महासचिव कफिल अहमद व सचिव राजीव कुमार ने भाग लिया. महाप्रबंधक ने बताया कि बैंक मित्रों को बैंक की ओर से नियमानुसार भुगतान कर दिया जाएगा, जिसका बैंकमित्र व एचसीएल के बीच 80:20 का अनुपात होगा. बैंक प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि बैंक मित्र के नियोक्ता एचसीएल है और उनके विभिन्न मुद्दे बैंक से संबंधित नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement