27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन पहुंचे वीसी के 10 दिनों के फैसले

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में वीसी का प्रभार संभालते ही डॉ रविंद्र कुमार वर्मा विवादों में घिर गये हैं. 10 दिनों के अंदर उन्होंने कई ऐसे फैसले ले लिये हैं, जिसके कारण उनकी शिकायत राजभवन तक पहुंच गयी है. नवजीवन दीप संस्था के महासचिव अविनाश ओझा ने मंगलवार को राजभवन में उनके दस दिनों के […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में वीसी का प्रभार संभालते ही डॉ रविंद्र कुमार वर्मा विवादों में घिर गये हैं. 10 दिनों के अंदर उन्होंने कई ऐसे फैसले ले लिये हैं, जिसके कारण उनकी शिकायत राजभवन तक पहुंच गयी है. नवजीवन दीप संस्था के महासचिव अविनाश ओझा ने मंगलवार को राजभवन में उनके दस दिनों के काम का कच्चा चिट्ठा सौंपा है.
साथ ही राज्यपाल के सचिव का आदेश पत्र को संलग्न करते हुए बताया है कि सचिवालय की ओर से पिछले साल 20 अक्टूबर को विवि के नीतिगत फैसले पर रोक लगायी गयी थी. इसके बाद भी नवागत वीसी ने राज्यपाल के प्रधान सचिव के आदेशों को दरकिनार करते हुए कई ऐसे फैसले लिये हैं, जो पूरी तरह से नियम के विपरीत है.

शिकायती पत्र में बताया गया कि इंस्पेक्टर ऑफ साइंस डॉ रजनीश गुप्ता ने विवि में कंट्रोलर पद पर ज्वाइन किया. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें हटाते हुए प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय को कंट्रोलर की जिम्मेदारी दे दी गयी. इसकी वजह से विवि में जातिगत राजनीति शुरू हो गयी है. भागलपुर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह से रुपये लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र देकर विवि में स्थानांतरण का रास्ता साफ कर दिया गया. जबकि बीबी लाल कमेटी के रिपोर्ट के बाद उन्हें बीआरए बिहार विवि से हटाया गया था. एलएन मिथिला विवि के पार्ट-थ्री के परीक्षा मूल्यांकन में विवादों में रहे समन्वयक डॉ बीके राय को प्रभारी वीसी ने स्नातक पार्ट-वन का मूल्यांकन उपनिदेशक बना दिया गया. इसके अलावा वीसी आवास में अपना ठिकाना भी बना लिया, जबकि प्रभारी वीसी नियम से वीसी आवास में नहीं रह सकते हैं.

इतना ही नहीं, शिकायत के क्रम में यह भी बताया गया है कि अपने विभाग के ही मनोज कुमार को अपना पीए बना लिया गया है, जो उनके अधिकार में नहीं है. जबकि उनके रिटायरमेंट को महज 16 दिन शेष बचे हैं. इस मामले में जब वीसी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की काेशिश की गयी, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें