28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व्यवसायी सुनील के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के रामबाग निवासी शराब व्यवसायी सुनील कुमार के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया गया है. शराब के व्यवसाय करने की जानकारी मिलने पर मिठनपुरा पुलिस उसके घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की थी. छापेमारी के दौरान वह फरार हो गया था. उसके साला […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के रामबाग निवासी शराब व्यवसायी सुनील कुमार के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया गया है. शराब के व्यवसाय करने की जानकारी मिलने पर मिठनपुरा पुलिस उसके घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की थी. छापेमारी के दौरान वह फरार हो गया था. उसके साला मुकेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
23 मई को बरामद हुई थी शराब
रामबाग निवासी सुनील कुमार के घर पर पुलिस विगत 23 मई को छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान वहां से 28 कार्टन में 180 एमएल की 1344 बोतल शराब विदेशी शराब बरामद की गयी थी.
इस दौरान सुनील मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस उसके साले मुकेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में उसने सुनील को शराब व्यवसाय का मास्टरमाइंड बताया था. इस खुलासे के बाद पुलिस उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका था.
शराब बरामदगी के बाद फरार सुनील की भतीजी की शादी 23 नवंबर 2016 को थी. इस शादी में मिठनपुरा थाना के दो टाइगर मोबाइल भी शामिल हुए थे. फरार सुनील के साथ उक्त दोनों जवान की तस्वीर 12 दिसंबर 2016 को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. शराब माफिया के साथ पुलिस जवान के तस्वीर वायरल होने की जानकारी मिलते ही तत्कालीन सिटी एसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया था. आरोपित दोनों जवान के निलंबन की अनुशंसा करते हुए फरार शराब माफिया के गिरफ्तारी का सख्त आदेश मिठनपुरा पुलिस को दिया था. सिटी एसपी के आदेश के बाद नगर डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम छापेमारी कर 12 दिसंबर 2016 की रात ही उसे अमर सिनेमा रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें