मुजफ्फरपुर : भवन निर्माण विभाग से सरकारी भवनों की मरम्मत के लिए निकाले जानेवाले टेंडर की प्रक्रिया अभी पूरी भी नहीं हुई है और करोड़ों रुपये का काम पूरा होने की स्थिति में है. सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, एमआइटी, होम्योपैथिक कॉलेज और एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की रिपेयरिंग, चहारदीवारी निर्माण, टाइल्स लगाने व रंगाई-पुताई का काम किया जा रहा है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. हालांकि अधिकारियों ने काम के पूरा होने की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की है. भवन निर्माण विभाग ने 29 जनवरी को जिला अंतर्गत
Advertisement
टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो गया 18 करोड़ का काम
मुजफ्फरपुर : भवन निर्माण विभाग से सरकारी भवनों की मरम्मत के लिए निकाले जानेवाले टेंडर की प्रक्रिया अभी पूरी भी नहीं हुई है और करोड़ों रुपये का काम पूरा होने की स्थिति में है. सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, एमआइटी, होम्योपैथिक कॉलेज और एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की रिपेयरिंग, चहारदीवारी निर्माण, टाइल्स लगाने व रंगाई-पुताई का काम किया […]
टेंडर की प्रक्रिया
154
योजनाओं के टेंडर के लिए विज्ञापन निकाला था. इसके तहत चार फरवरी तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर संवेदकों को काम सौंप देना था. लेकिन, अभी टेंडर की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है और संवेदकों ने आधा से अधिक काम पूरा करा लिया है. जहां काम अधूरा है, वहां भी रात-दिन एक कर संवेदक काम पूरा कराने में लगे हैं. अब सवाल उठता है कि जब टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो संवेदकों ने करोड़ों का काम कैसे किया?
::: बयान :::
भवन निर्माण विभाग ने 29 जनवरी को 154 योजनाओं के लिए जारी किया था टेंडर
सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, एमआइटी , होम्योपैथिक कॉलेज
में चल रहा है काम
संवेदकों को मिलना
था बीओक्यू
29 जनवरी को निकले टेंडर के विज्ञापन के तहत चार फरवरी को परिमाण विपत्र यानी बीओक्यू संवेदकों को मिलना था. छह फरवरी को विपत्र जमा करने पर उसी दिन लॉटरी के जरिये न्यूनतम रेट भरनेवाले संवेदकों को काम आवंटित करना था. लेकिन, टेंडर मैनेज करने के खेल में अबतक संवेदकों को बीओक्यू तक नहीं दिया गया है. अधिकारियों को इस बात का डर है कि यदि दूसरे संवेदक टेंडर में भाग लेंगे, तो फिर जहां-जहां निर्माण का काम पूरा हो गया है, उसे वो कैसे मैनेज करेंगे. भवन निर्माण विभाग को मार्च तक सरकारी भवनों की रिपेयरिंग के लिए 18 करोड़ रुपये मिले हैं.
अभी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. अभी कहीं भी काम होने की उन्हें जानकारी नहीं है. किस स्थिति में काम हो रहा है, अभी कुछ नहीं बता सकते हैं.
अमृत राम, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement