सफलता. अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह का खुलासा
Advertisement
लूटी गयी बोलेरो के साथ तीन अपराधी िगरफ्तार
सफलता. अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह का खुलासा मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताबड़तोड़ वाहन लूट की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलानेवाले अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस लग्जरी वाहनों को लूटने वाले अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन और अपराधियों को मंगलवार की रात मड़वन पीएचसी के […]
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताबड़तोड़ वाहन लूट की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलानेवाले अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस लग्जरी वाहनों को लूटने वाले अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन और अपराधियों को मंगलवार की रात मड़वन पीएचसी के पास से गिरफ्तार किया है. वाहन लूट का प्रयास करने के दौरान दबोचे गये तीनों अपराधी के पास से पुलिस ने तीन देशी लोडेड पिस्तौल और 315 बोर की नौ गोलियां,तीन किलोग्राम से भी ज्यादा गांजा के साथ ही विगत 19 जनवरी को कुढनी के मधौल गांव के पास से लूटे गये बोलेरो को भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में तीनों अपराधियों ने अपना नाम मो. खुर्शीद आलम उर्फ गुड्डू, (कांटी, कपरपुरा) मो. निजाम (चकरावे मनियारी, सकरा)और शशिभूषण मिश्रा (गंगवारा, रुन्नीसैदपुर) बताया है.
वाहन लूट के दौरान ही पकड़े गये अपराधी. जनवरी माह में एनएच पर लगातार सात वाहनों को लूटनेवाले अपराधी मंगलवार को अपने प्रयास में कामयाब नहीं हो सके. एनएच पर लूटे गये वाहन की बरामदगी के लिए एसएसपी विवेक कुमार पूर्वी डीएसपी मुत्तफिक अहमद और पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था. टीम में मनियारी थानाध्यक्ष अमित कुमार,ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार,कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार,करजा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के साथ ही एसआइटी टीम को शामिल किया था. एसएसपी विवेक कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जनवरी माह में लूट की सात वारदातों को अंजाम देने के बाद एक बार फिर गिरोह के तीनों अपराधी बोलेरो से रेवा रोड में लूट करने निकले थे.करजा थाना के मड़वन भूइयां स्थान के पास सभी अपराधियों के शिकार की तलाश में छिपे होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद टीम में शामिल अधिकारियों ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. लूटे गये वाहनों के इंजन व चेसिस नंबर दामोदरपुर रेलवे गुमटी के पास इरफान के गैरेज में बदलने का भी खुलासा गिरफ्तार मो. गुड्डू, निजाम और शशिभूषण मिश्रा ने पुलिस के समक्ष कर दिया है. मधौल में लूटे गये बोलेरो का इंजन व चेसिस नंबर इसी गैरेज में बदला गया. यहां लूट के कई वाहनों के इंजन-चेसिस नंबर बदलने की बात भी अपराधियों ने बताया है. इन अपराधियों ने 27 जनवरी को रेवा रोड में अहियापुर के फल कारोबारी की एक्सयुवी कार को लूट ली थी. उक्त एक्सयूवी को अपराधियों ने सिल्लीगुड़ी में अपने गिरोह के ही एक अपराधी के पास पहुंचा दिया है. वहां उसकी बिक्री भी कर दी गयी है.
सिल्लीगुड़ी में बेची गयी गाड़ी को बरामद करने के लिए पुलिस खरीदने वाले व्यक्ति का पूरा ब्योरा जुटाने में लग गयी है.
अहियापुर से लूटी गयी स्कॉर्पियो बरुराज में बेचा
गिरोह के मो. गुड्डू ने पुलिस को अहियापुर के भिखनपुर से लूटे गये स्कॉर्पियों के खरीदने वाले के नामों का भी खुलासा कर दिया है. 27 जनवरी के ही अहले सुबह करीब चार बजे अहियापुर थाने के भिखनपुर में सीतामढ़ी की ओर जा रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो को इन अपराधियों ने लूट लिया था. लूटे गये उक्त स्कॉर्पियों को बरुराज के मो. जमरुद्दीन के हाथों बेचा गया था. जमरुद्दीन कांटी के सदातपुर में भी रहता है.
दरभंगा के स्कॉर्पियो चालक ने अपराधियों को पहचाना
गुड्डू, निजाम और शशिभूषण की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी पहचान लूट के शिकार लोगों से भी करायी. इन तीनों की पहचान दरभंगा के एक स्कॉर्पियों चालक ने कर ली है. 16 जनवरी को अहियापुर के बखरी में इसी गिरोह ने दरभंगा के एक प्रोफेसर की स्कॉर्पियो लूट ली थी. पहचान परेड में आये लूट के शिकार दरभंगा के स्कॉर्पियो चालक ने तीनों अपराधियों की पहचान कर ली है.
सात वाहनों की लूट के बाद एसएसपी ने गठित की थी टीम
कई जिलों में कर चुके हैं लूट
गिरफ्तार अपराधी खुर्शीद आलम उर्फ गुड्डू, मो. निजाम और शशिभूषण मिश्रा के गिरोह में कुल बाइस सदस्य हैं,जो पूरे उत्तर बिहार में वाहन लूट की घटना को अंजाम दिया है. पूछताछ में तीनों अपराधियों ने उत्तर बिहार के बेगुसराय, पटना, वैशाली, दरभंगा, मुजफ्फरपुर,सीतामढ़ी और मोतीहारी में कई वाहन लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. लूटी गई गाड़ियों को सिल्लीगुड़ी से लेकर नेपाल तक बेचने का भी खुलासा किया है. इसी गिरोह के शहनशाह समेत छह अपराधियों को गत 30 जनवरी को लूट की दो गाड़ियों के साथ दबोचा गया था. गिरोह के सभी 22 अपराधियों को अब तक चिह्नित किया जा चुका है.
गिरोह में शामिल मो. निजाम, शशिभूषण मिश्रा, शहनशाह उर्फ शमशाद, मो. नौशाद, मो. इरफान, मो. हजरत, पप्पू कुमार, मो. मेराज, सोनू, दीपक, सत्यम कुमार उर्फ रानू और मो. जमरुद्दीन के नाम सामने आ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement