21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एस्सेल के नाम पर वसूल रहा था बिल, पकड़ा गया तो दी धमकी

दुस्साहस. फर्जी रसीद से बिल वसूली की दर्ज करायी थी प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : फर्जी रसीद से बिजली बिल की वसूली करनेवाले युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करानेवाले पंकज मार्केट निवासी राजीव रंजन को धमकी दी जा रही है. इस रैकेट से जुड़े युवक उत्कर्ष ने उसे फोन कर जान मारने की धमकी दी है. पीड़ित […]

दुस्साहस. फर्जी रसीद से बिल वसूली की दर्ज करायी थी प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : फर्जी रसीद से बिजली बिल की वसूली करनेवाले युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करानेवाले पंकज मार्केट निवासी राजीव रंजन को धमकी दी जा रही है. इस रैकेट से जुड़े युवक उत्कर्ष ने उसे फोन कर जान मारने की धमकी दी है. पीड़ित राजीव इस मामले की लिखित शिकायत नगर थाने में की है.
पहली दिसंबर को दर्ज हुई थी प्राथमिकी
इस घटना के दो दिनों बाद ही पहली जनवरी को फर्जीवाड़ा कर रहा युवक अपनी बाइक से उसी मोहल्ले में पहुंच गया. राजीव के साथ मोहल्ले के लोगों ने उसे घेर लिया. पूछताछ के दौरान युवक अपने आपको निर्दोष बताते हुए वहां उपस्थित लोगों को झांसा देकर अपनी बाइक छोड़ फरार हो गया. नगर थाने में इस मामले की प्राथमिकी राजीव ने दर्ज करायी. पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर युवक की तलाश में जुट गयी.
पुलिस कार्रवाई पर बौखलाये आरोपित ने दी धमकी :
छानबीन के दौरान पुलिस को उक्त युवक के नाम व पता की जानकारी हो गयी. फर्जीवाड़ा में शामिल युवक के सरैया गांव के उत्कर्ष के रूप में पहचान हुई थी. नाम व पते का सत्यापन होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया. इसकी भनक लगते ही उत्कर्ष बौखला गया और रविवार को राजीव के मोबाइल पर फोन कर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे दी. फोन पर उसने कहा, तुम मुझे पहचानते नहीं हो, मुझ पर सात-सात मर्डर केस चल रहा है. किसी मामले में पुलिस मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकी है. तुम्हारे केस करने से भी मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा. दो माह पूर्व केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस मेरा क्या बिगाड़ ली है. इस केस में ज्यादा पैरवी नहीं करो, अन्यथा पूरे परिवार को जान गंवानी पड़ेगी.
दहशत में है परिवार
उत्कर्ष की धमकी के बाद उसका पूरा परिवार दहशत में है. उसने इस मामले की लिखित शिकायत नगर थाने में की है. पुलिस धमकी दिये गये नंबर की छानबीन और जांच में लग गयी है. वहीं इस मामले में उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस से की शिकायत
फर्जीवाड़ा के खुलासा होने पर बाइक छोड़ भागा था युवक
बाइक के आधार पर उसके नाम व पते का हुआ था सत्यापन
गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश के बाद राजीव को केस मैनेज करने का दिया दबाव
केस मैनेज नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की दी धमकी
ऐसे हुआ था खुलासा : वार्ड पार्षद कपिला देवी के पुत्र राजीव रंजन के मुहल्ले में एक युवक नवंबर 2016 में घर-घर पहुंच एस्सेल कंपनी से जारी बिजली बिल दे रहा था. लोग सरकारी बिल समझ उसकी अदायगी भी कर रहे थे. रसीद पर मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड, डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइजी ऑफ एनबीपीडीसीएल अंकित था.
16 नवंबर को उक्त युवक ने उससे 1263 रुपये की बिल वसूली कर उसे रसीद दी थी. 29 नवंबर को वह जब तिलक मैदान स्थित एस्सेल कार्यालय में नया बिजली बिल जमा कराने गया तो उसे पिछला बिल भी बकाया होने की जानकारी दी गयी. इसके बाद उसने 16 नवंबर को राशि जमा कर उक्त युवक से ली गयी रसीद को दिखाया. रसीद देखने के बाद एस्सेलकर्मी ने उसे फर्जी बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें