मुजफ्फरपुर: एइएस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान की शुक्रवार को डीएम ने समीक्षा बैठक की. समाहरणालय में आयोजित बैठक में उन्होंने सिविल सजर्न से प्रखंडों में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का ब्योरा लिया.
सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि पीएचसी स्तर पर मोबाइल टीम घर घर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. साथ ही लोगों को बचाव की जानकारी भी दी जा रही है. पीएचसी स्तर पर एक अतिरिक्त एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि पीएचसी में दवाएं भी उपलब्ध हैं.
बैठक में एनसीडीसी की टीम भी मौजूद थी. बैठक में यह बताया गया कि एइएस से अब तक मोतिहारी के दो व रामनगर के दो बच्चों की मृत्यु हुई है. डीएम ने टीम के सदस्यों को उन क्षेत्रों का भी मुआयना करने का आग्रह किया. डीएम ने जागरूकता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में डीपीएम आसीत रंजन सहित मौजूद थे.