28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवलदार को लूटने का किया प्रयास

मुजफ्फरपुर : शहर में धूम रहें बेखौफ अपराधियों ने अब पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. सोमवार को दिनदहाड़े मिठनपुरा में पदस्थापित एक हवलदार को लूटने का प्रयास बाइकर्स गिरोह ने किया है. लेकिन हवलदार की दिलेरी से अपराधियों को अपनी बाइक छोड़ फरार होनी पड़ी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची […]

मुजफ्फरपुर : शहर में धूम रहें बेखौफ अपराधियों ने अब पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. सोमवार को दिनदहाड़े मिठनपुरा में पदस्थापित एक हवलदार को लूटने का प्रयास बाइकर्स गिरोह ने किया है. लेकिन हवलदार की दिलेरी से अपराधियों को अपनी बाइक छोड़ फरार होनी पड़ी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस अपराधियों की बाइक को जब्त कर थाने ले गयी है. पुलिस बाइक पर अंकित नंबर के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने के कवायद में लग गयी है. मिठनपुरा थाना में पदस्थापित हवलदार मुन्नू भगत ब्रह्मपुरा स्थित एमआइटी एसबीआइ ब्रांच से 24 हजार रुपये की निकासी की.

इसके बाद वे ऑटो पकड़ छोटी कल्याणी पहुंचे और वहां से पैदल हाथी चौक स्थित पुराने मिठनपुरा थाना की ओर जाने लगे. अपराह्न चार बजे जैसे ही वे अमर सिनेमा हॉल के पास पहुंचे दो बाइक पर पांच अपराधी उन्हें घेर लिया और उनके रुपयों से भरे बैग पर झपट्टा मार दिया.

रुपये बचाने के लिए अपराधियों से भिड़ गये हवलदार. हमला बोले बाइक सवार तीनों अपराधियों से हवलदार मुन्नू भगत उलझ गये. पहले अपने रुपये भरे बैग को उससे छीना और फिर उसको दबोचने के लिए जूझ गये. बाइक पर पीछे बैठे एक अपराधी को पकड़ लिया और उसे बाइक पर से खीच लिया. अपराधी उनके गिरफ्त से निकलने की कोशिश की. इस क्रम में सड़क पर ही हवलदार व अपराधी में गुत्थम-गुत्था होने लगा. हवलदार के हत्थे चढ़े अपने साथी को छुड़ाने के लिए पीछे के बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया. तीन-तीन अपराधियों के हमले के बाद मुन्नू भगत घबरा गया. लेकिन वह अंत-अंत तक हाथ में आये अपराधी को छोड़ना नहीं चाहता था. इसके बाद चारों अपराधी अपने साथी को छुड़ाने के लिए उस पर एक साथ हमला बोल दिया. विवश होकर हवलदार ने उक्त अपराधी को तो छोड़ दिया. लेकिन सड़क पर गिरी उसकी बाइक की चाबी निकाल ली. चाबी नहीं होने के कारण अपराधी बाइक छोड़ वहां से फरार होने को विवश हुए.
तमाशबीन बने रहें लोग. अपराधियों को सलाखों तक पहुंचाने के लिए उससे जूझ रहें हवलदार मुन्नू भगत वहां जुटे लोगों से मदद का आग्रह करता रहा. लेकिन लोग उसकी मदद के बजाय तमाशबीन बने रहने में ही भलाई समझी.अगर लोग हवलदार का थोड़ा भी सहयोग करते तो निश्चित रूप से पांच में से तीन अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सकता था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब्त की बाइक. हवलदार मुन्नू भगत की दिलेरी से अपराधियों को बाइक छोड़ फरार होना पड़ा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मिठनपुरा थाना के दारोगा सुजीत कुमार अपराधियों के पल्सर बाइक को बरामद कर थाने ले गये है. बाइक पर दिल्ली का नंबर अंकित है. पुलिस बाइक पर अंकित नंबर के सहारे अपराधियों तक पहुंचने और उनके गिरफ्तार करने के कवायद में लग गयी है. दारोगा सुजीत कुमार ने कहा कि हवलदार से लूट का प्रयास कर रहें अपराधियों में से एक को चिन्हित कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें