एमआइटी एसबीआइ ब्रांच से 24 हजार निकाल थाने लौट रहा था
Advertisement
मिठनपुरा थाना क्षेत्र की घटना
एमआइटी एसबीआइ ब्रांच से 24 हजार निकाल थाने लौट रहा था अमर सिनेमा हॉल के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने बोला धावा बम पुलिस गली में माथे पर झूल रहा तार लापरवाही Â एस्सेल ऑफिस में शिकायतों से संबंधित आवेदनों की लगी है भरमार, नहीं हो रही सुनवाई मुजफ्फरपुर : एस्सेल आपूर्ति सिस्टम को […]
अमर सिनेमा हॉल के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने बोला धावा
बम पुलिस गली में माथे पर झूल रहा तार
लापरवाही Â एस्सेल ऑफिस में शिकायतों से संबंधित आवेदनों की लगी है भरमार, नहीं हो रही सुनवाई
मुजफ्फरपुर : एस्सेल आपूर्ति सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए अब तक भले ही निर्धारित बजट से कई गुना अधिक राशि को खर्च कर चुकी है, लेकिन शहर में जिस तरह माथे पर मौत बन कर तार झूल रही है. यह बजट से अधिक खर्च की गयी राशि पर सवाल खड़ा कर रहा है. मोतीझील व कल्याणी को शहर का हृदय स्थली माना जाता है, लेकिन इन इलाके में आप जिधर जायेंगे. उधर ही बिजली का तार मौत बन कर लोगों के माथे पर झूलता नजर आयेगा.
बम पुलिस गली में तो कोई खड़ा होकर अपना हाथ ऊपर उठायेगा, तो उसे बिजली का तार छू जायेगा. इसकी शिकायत लोग दर्जनों बार एस्सेल के ऑफिस से लेकर अधिकारी से कर चुके हैं, लेकिन आज तक मौत बन कर झूल रहे तार को ठीक करने की कोई कोशिश नहीं की गयी है. लोगों ने बताया कि बिजली बिल बकाया रहता है, तब कनेक्शन काटने उसके कर्मचारी दुकान तक पहुंच जाते हैं, लेकिन शिकायत करते हैं. इस पर कोई सुनवाई नहीं होती है. इधर, पीआरओ राजेश चौधरी का दावा है कि कंपनी नीचे लटके तार को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रही है. शिकायत मिलती है. वहां जाकर उसे ठीक किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement