कुढ़नी : थाना क्षेत्र के बसौली पुल के समीप गेहूं के खेत से मिले अधजले महिला की शव की पहचान हो गयी है. मामले को लेकर बुधवार को मृतिका की मां व वैशाली जिले के गोरौल थाने के बड़ा चांदपुरा कलां निवासी सुरेंद्र महतो की पत्नी पूनम देवी ने कुढ़नी थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
दहेज नहीं देने पर हुई थी विवाहिता की हत्या
कुढ़नी : थाना क्षेत्र के बसौली पुल के समीप गेहूं के खेत से मिले अधजले महिला की शव की पहचान हो गयी है. मामले को लेकर बुधवार को मृतिका की मां व वैशाली जिले के गोरौल थाने के बड़ा चांदपुरा कलां निवासी सुरेंद्र महतो की पत्नी पूनम देवी ने कुढ़नी थाना में दहेज हत्या की […]
इसमें मनियारी थाना क्षेत्र के पकाहीं निवासी व पति दिलीप महतो, भैंसुर कैलाश महतो, गोतनी अंजू देवी व कैलाश महतो का साला व महनार थाना के बिलट निवासी मौला महतो को आरोपित बनाया है. बताया कि 21 मई 2014 को पुतुल की शादी दिलीप कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से दहेज में पांच लाख रुपये देने का दबाव देने लगे. नहीं देने पर मारपीट करते थे. पुतुल ने इसकी सूचना मैके को दी. दो जनवरी को भैंसुर ने पुतुल को मायके से बुला कर ले गया था. रविवार की रात पुतुल की हत्या कर अधजले शव को बसौली पुल के समीप गेहूं के खेत में फेंक दिया था. सोमवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.
गोली लगने से जख्मी चालक ने दर्ज कराया बयान : मोतीपुर. बरजी के समीप एनएच-28 पर ट्रैक्टर चालक मनोज पासवान को गोली मार दी गयी थी. मामले को लेकर बुधवार चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चकिया रैक प्वाईंट से सीमेंट लोड कर चालक कांटी से अनलाेड कर वापस लौट रहा था, तभी पीछा कर रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने रस्ते में बरजी के पास चालक को गोली मार दी थी. गोली मारने से पूर्व चालक व अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई थी. हालांकि, हाथापाई क्यों हुई इस बिंदु पर पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन कुछ लोग लूटपाट के उद्देश्य से चालक को गोली मारने की आशंका जता रहे है. प्रभारी थाना अध्यक्ष जयकिशोर प्रसाद ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
आग से एक दर्जन बकरियां जलीं : सरैया. मड़वापाकड़ पंचायत के कुलदीप छपरा में आग लगने से दो झोपड़ियां जल कर खाक हो गयी. साथ ही एक दर्जन बकरियां जल गयीं. वही एक गाय झुलस कर घायल हुई हैं. बताया जाता है कि कुलदीप छपड़ा निवासी तपसी राय और रामएकवाल राय के बथान पर बकरी और गाय बंधी हुई थी. देर रात अचानक आग लग गयी. शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी में घायल पिता व पुत्र दोनों को परिजन पीएचसी में उपचार कराया गया. बुधवार को अंचल कार्यालय से पहुंचे कर्मचारी ने अगलगी का आकलन कर मुआवजा देने के लिए अंचल कार्यालय को रिपोर्ट देने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement