27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वक्फ बोर्ड के विरोध के बावजूद शुरू हुई मापी

मामला. मो तकी खां वक्फ बोर्ड का जमीन विवाद मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के विरोध के बावजूद सोमवार से कमरा मोहल्ला अवस्थित मो तकी खां वक्फ बोर्ड की जमीन की मापी शुरू हुई. बोर्ड की जमीन तीन खेसरा में बंटा है. पहले दिन खेसरा नंबर 800 व 775 की मापी […]

मामला. मो तकी खां वक्फ बोर्ड का जमीन विवाद

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के विरोध के बावजूद सोमवार से कमरा मोहल्ला अवस्थित मो तकी खां वक्फ बोर्ड की जमीन की मापी शुरू हुई. बोर्ड की जमीन तीन खेसरा में बंटा है. पहले दिन खेसरा नंबर 800 व 775 की मापी हुई. खेसरा नंबर 716 की मापी मंगलवार को होगी.
जिला प्रशासन ने शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर अपना एक प्रतिनिधि भेजने को कहा था. लेकिन, वहां से कोई प्रतिनिधि नहीं आया. जानकारी हो कि राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद ने डीएम को पत्र लिख कर मौलवी मो काजीम शबीब के साथ बैठक कर विवाद सुलझाने की प्रशासन की कोशिश पर सवाल उठाये थे. उनका आरोप था कि मौलवी पर थाने में दस मामले दर्ज हैं. तत्कालीन एसएसपी ने भी उनके खिलाफ रिपोर्ट दी थी. बावजूद कार्रवाई के बदले प्रशासन उन्हीं के साथ बैठक कर रहा है. उन्होंने मौलवी पर वक्फ बोर्ड के समानांतर काम करने का भी आरोप लगाया है.
आशंका जतायी जा रही थी कि अध्यक्ष के पत्र के बाद मापी को टाला जा सकता है. हालांकि, विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां, मुशहरी सीओ नवीन भूषण अंचल अमीन व राजस्व कर्मचारी के साथ कमरा मोहल्ला पहुंचे. मौलवी मो काजीम शबीब के साथ रिविजल सर्वे के नक्शा पर काफी देर तक चर्चा की. फिर मापी शुरू हुई. मापी के दौरान मौलवी के दर्जनों समर्थक भी मौजूद थे. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी. हालांकि, पहले दिन किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें