मुजफ्फरपुर : कलमबाग रोड के जायसवाल कैंपस आरएसएस गली से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ पूर्वी ने नगर आयुक्त से सर्वे खतियान की कॉपी मिली है. यहां जिला परिषद की 27 दुकानें हैं. आरोप है कि कई दुकानें नालों का अतिक्रमण कर बनायी गयी है. इसके कारण मोहल्ले में जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है. स्थानीय निवासी पूनम कुमार की शिकायत पर हाइकोर्ट ने जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को वहां से अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया था.
बीते 10 जनवरी को मुशहरी सीओ नवीन भूषण पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए भी गये थे. एक दुकान की सीढ़ी, जो नाले पर बनी थी, उसे तोड़ा भी गया. लेकिन, इसके बाद नगर निगम के किसी प्रतिनिधि के नहीं आने के कारण अभियान को रोक दिया गया. सीओ ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट एसडीओ पूर्वी को दी है. इसमें अतिक्रमण हटाने के लिए सर्वे खतियान की जरूरत बतायी है. इससे पता चल सकेगा कि कहां-कहां नाले पर अतिक्रमण है. उसी रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ पूर्वी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है.