मुजफ्फरपुर: लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठा प्रयोग किया जायेगा. कम मतदान वाले बूथों पर वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए मतदान कर्मी फूल व चॉकलेट से उनका स्वागत करेंगे. बूथ को वोटर फ्रेंडली बनाने के चुनाव आयोग के इस योजना के तहत जिले में कम मतदान वाले बूथों को पहचान करने का निर्देश दिया गया है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से इस बार बूथ वार जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. स्कूल व कॉलेजों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किये जायेंगे. वोट डालने के लिए बच्चे माता-पिता को संकल्प दिलायेंगे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोक सभा व तिरहुत स्नातक व शिक्षक चुनाव की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में यह दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान बताया गया कि अभी तक चुनाव में औसतन 60 प्रतिशत तक मतदान होता रहा है. आयोग ने आगामी चुनाव में वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर विशेष पहल की है. इसके मद्देनजर इसी तरह की कार्ययोजना तैयार की जा रही है. बैठक में स्नातक व शिक्षक चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद जिले में लागू आचार संहिता के अनुपालन पर विचार विमर्श किया गया. इधर, देर शाम तक चली मैराथन बैठक में एसएसपी सौरभ कुमार के साथ सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. स्नातक व शिक्षक चुनाव के तिथि घोषणा के बाद जिले में आचार संहिता लागू होने की बात बताते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया.
सभी बूथों की होगी वीडियोग्राफी : चुनाव से पूर्व सभी बूथों की वीडियोग्राफी कर सीडी तैयार की जायेगी. खास कर संवेदनशील बूथों का पूरा ब्योरा तैयार होगा. सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को ऐसे बूथों का डाटा तैयार करने का निर्देश दिया गया हैं. बूथ पर चुनाव के दौरान हुई घटना व इसमें शामिल लोगो की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया हैं.
सुविधा संपन्न बनेंगे बूथ : मतदान केंद्र पर वोटर के लिए पानी व शौचालय की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करना हैं. इसके अलावा प्राथमिक उपचार के लिए फस्र्ट एड की व्यवस्था होगी. बूथ के बाहर हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बूथ पर जितनी सेवाएं दी जायेंगी, उसे सायनेज के माध्यम से दरसाना अनिवार्य होगा. बूथों पर नि:शक्त वोटर के बूथ तक पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं.