मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग के ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) का लाभ वैसे तो सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा, लेकिन इस योजना का सबसे अधिक लाभ बड़े बकायदारों को होगा. जिले में एक लाख से अधिक बकाया रखने वाले 50 हजार उपभोक्ता हैं.
इसमें अधिकांश शहरी क्षेत्र में हैं. ओटीएस में इन बकायदारों की सूद की राशि माफ हो जायेगी. हालांकि बिजली बोर्ड से अब तक इस संबंध में नियमावली नहीं मिलने के कारण जिले में इसे लागू नहीं किया गया है. जबकि भागलपुर छोड़ कर अन्य जिले में ओटीएस के तहत बिजली बिल जमा करने का काम पिछले 10 फरवरी से ही चल रहा है.
मुजफ्फरपुर व भागलपुर की बिजली निजी हाथ में है. इसी वजह से बिजली बोर्ड यहां के लिए ओटीएस की अलग नियमावली जारी करेगा. इधर, ओटीएस आने की सूचना मिलने के साथ लोग इसे लागू होने का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं. इसके कारण बिल जमा करने वालों की संख्या भी घट गयी है. एस्सेल के अधिकारियों ने बताया, बिजली बोर्ड से ओटीएस के संबंध में दिशा निर्देश मिलते ही इसे लागू कर दिया जायेगा.
31 जनवरी तक बिल जमा करने वाले को इनाम : बिल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए एस्सेल कंपनी की ओर से चलायी जा रही लकी ड्रा योजना के तहत पहला इनाम (वाशिंग मशीन) खबरा के प्रिया रंजन को दिया गया. दूसरा इनाम माइक्रोवेव ओवेन के विजेता बने कल्याणी के नंद किशोर, तीसरा इनाम मोबाइल फोन माड़ीपुर के आरएन चौधरी को दिया गया. इसके अलावा 50 अन्य इनाम का वितरण भी किया गया. लकी ड्रा के मौके पर विधायक अजित कुमार, एस्सेल के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित परमार, सहायक प्रबंधक चंद्रशेखर, जय मित्र आदि मौजूद थे.