Advertisement
अनियंत्रित बस ने ऑटो में मारी ठोकर, पांच जख्मी
मुजफ्फरपुर : शहर के चांदनी चौक ब्रिज के समीप गुरुवार की शाम करीब सवा पांच बजे अनियंत्रित बस ने ऑटो में ठोकर मार दी. घटना में ऑटो सवार पांच लोग राजेश कुमार सिंह, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी, संतोष गुप्ता और संजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ठोकर मारने के बाद चालक बस को […]
मुजफ्फरपुर : शहर के चांदनी चौक ब्रिज के समीप गुरुवार की शाम करीब सवा पांच बजे अनियंत्रित बस ने ऑटो में ठोकर मार दी. घटना में ऑटो सवार पांच लोग राजेश कुमार सिंह, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी, संतोष गुप्ता और संजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ठोकर मारने के बाद चालक बस को लेकर भगवानपुर चौक की ओर भागने लगा. मौके पर मौजूद बाइक सवार युवकों ने बस का पीछा करके बीबीगंज गुमटी के पास पकड़ लिया. चालक मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया. लेकिन लोगों ने खलासी को पकड़ लिया.
वहीं सभी जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भरती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर बस को कब्जे में लेकर थाने ले आयी. व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं है. उसकी पहचान वैशाली जिला के गोरौल निवासी मुन्ना के रूप में की गयी है. वहीं सभी जख्मी देवरिया थाना के देवरिया कोठी के रहने वाले है. वे जूरन छपरा से ऑटो रिजर्व कर देवरिया कोठी लौट रहे थे. जानकारी अनुसार देवरिया कोठी निवासी राजेश कुमार सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ जूरन छपरा स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज करवाने आया था. वह चीनी का मरीज है.
गुरुवार की शाम करीब पांच बजे वहां से ऑटो रिजर्व कर देवरिया कोठी के लिए निकला. ऑटो जैसे चांदनी चौक ब्रिज के समीप दायें की ओर मुड़ी कि बैरिया से पटना की ओर जा रही शाही तिरूपति ट्रेवल्स कंपनी के बीआर 06 पीबी 0188 नंबर की बस ने सामने से ठोकर मार दी. घटना में ऑटो सवार सभी पांच लोग सड़क पर इधर- उधर फेंका गये. वहीं ऑटो का चालक मौके से फरार हो गया. ठोकर मारने के बाद बस चालक तेज गति से बस लेकर मौके से भाग लेकिन बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा करके बीबी गंज मोड़ के समीप पकड़ लिया. चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को दूसरे बस से पटना के लिए भेज दिया. वहीं खलासी व बस को जब्त करके थाने ले आयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement