27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादलों में छुपा सूरज, बढ़ी ठंड

मुजफ्फरपुर: शुक्रवार को एकाएक ठंड बढ़ गयी. डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के कृषि मौसम परामर्शी सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी ए सत्तार के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ठंड में और इजाफा होगा. वायुमंडल में अधिक नमी की वजह से कनकनी वाली ठंड में बढोतरी हो सकती है. इस दौरान तराई क्षेत्र में […]

मुजफ्फरपुर: शुक्रवार को एकाएक ठंड बढ़ गयी. डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के कृषि मौसम परामर्शी सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी ए सत्तार के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ठंड में और इजाफा होगा. वायुमंडल में अधिक नमी की वजह से कनकनी वाली ठंड में बढोतरी हो सकती है. इस दौरान तराई क्षेत्र में पहली जनवरी की दोपहर से हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, रात में अधिकांश जगहों पर मध्यम से घना कुहासा रह सकता है. चार जनवरी तक के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. एक जनवरी को दोपहर बाद से दो जनवरी के बीच तराई के कुछ जिलों यथा पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मधुबनी एवं सीतामढ़ी में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि वायुमंडल में अधिक नमी होने की वजह से कनकनी वाली ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन चार से आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पुरवा हवा चलने की संभावना है. अगले एक-दो दिनों तक अधिकांश जगहों पर रात एवं सुबह में मध्यम से घना कुहासा छाये रहने की संभावना है. उसके बाद कुहासा में कमी आ सकती है.
इधर स्कूल में बच्चे ठिठुरते रहे, तो घर में मां-बाप की सांस अटकी रही. रोज की तरह कुछ देर में दिन साफ हो जायेगा, यही सोचकर बच्चे को स्कूल भेज दिया. लेकिन घंटों बाद जब मौसम साफ नहीं हुआ तो पछताने लगे. स्कूल के वाहन से घर पहुंचने वाले बच्चों के अभिभावक दोपहर में परेशान होकर सड़क पर टकटकी लगाये थे, जबकि कई लोग छुट्टी से घंटा भर पहले ही स्कूल पहुंच गये थे. पूरे दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा तो अभिभावक यह जानने के लिए बेचैन दिखे कि प्रशासन या विभाग ने छुट्टी का आदेश जारी किया अथवा नहीं.
देर रात तक स्कूल और विभाग के लोगों से संपर्क साधकर छुट्टी की जानकारी ले रहे थे. दोपहर में सरैयागंज स्थित आदर्श विद्या मंदिर के बाहर तीन-चार महिलाएं खड़ी थीं. स्कूल के गेट पर खड़े गार्ड ने बताया कि अभी एक घंटे बाद छुट्टी होगी, तो महिलाएं वहीं बगल में खड़ी होकर बात करने लगीं. वे परेशान थीं कि कब छुट्टी हो और वे अपने बच्चों को लेकर घर जाएं. शुक्रवार को अचानक बिगड़े मौसम के मिजाज ने इसी तरह कई माताओं को पूरे दिन परेशान रखा. महिलाओं का कहना था कि सुबह मौसम साफ होने की उम्मीद में बच्चे को स्कूल भेज दिया था. रोज तो दोपहर तक मौसम ठीक हो जा रहा था, लेकिन आज सूरज नहीं निकले. दोपहर में छुट्टी हाेने के बाद कई स्कूलों के वाहनों में बच्चे कांपते नजर आए. देर रात तक लोग यह जानकारी जुटाने में लगे थे कि मौसम खराब होने के कारण प्रशासन ने छुट्टी का आदेश दिया या नहीं. डीइओ एसएन कंठ ने बताया कि छुट्टी का आदेश नहीं जारी हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें