35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमनाम पत्र से कमरा मोहल्ला में तनाव

मुजफ्फरपुर: कमरा मोहल्ला स्थित वक्फ की जमीन मामले में उठे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है. मोहल्ले के लोगों के पास पहुंच रहे गुमनाम पत्र से लोग आक्रोशित हैं. पत्र में अश्लील बातें व गालियां लिखी होती है. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर पत्र कौन लिख रहा है. […]

मुजफ्फरपुर: कमरा मोहल्ला स्थित वक्फ की जमीन मामले में उठे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है. मोहल्ले के लोगों के पास पहुंच रहे गुमनाम पत्र से लोग आक्रोशित हैं. पत्र में अश्लील बातें व गालियां लिखी होती है. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर पत्र कौन लिख रहा है. हालांकि, एक पक्ष दूसरे पक्ष को इसके लिए जिम्मेवार ठहरा रहा है.

गुमनाम पत्र को लेकर मोहल्ले में तनाव की स्थिति है. इमाम सैयद काजिम शबीब के समर्थकों का कहना है कि इस तरह का काम वही लोग कर रहे हैं, जो जमीन के कारोबार से जुड़े हैं. इससे पहले भी इस तरह के अश्लील पंपलेट बंटवाये गये थे.

डीएम को दिया ज्ञापन
गुमनाम पत्र को लेकर मोहल्ले के लोगों ने डीएम, एसएसपी, एसडीओ व थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि मोतवल्ली की ओर से यह साजिश रची जा रही है. इमाम व उनके समर्थकों के विरुद्ध मनगढ़ंत आरोप लगा कर गुमनाम पत्र भेजे जा रहे हैं. इससे लोगों में आक्रोश है. कभी भी अप्रिय घटना

घट सकती है. ज्ञापन में यह भी कहा
गया है कि यह पत्र कचहरी के मॉडर्न फोटो कॉपी सेंटर में टाइप हुआ है. इसका साक्ष्य उनके पास है. ज्ञापन में गुमनाम पत्र भेजने वालों में सैयद जाफर हुसैन, सैयद मो बाकिर हुसैन, कर्नल हुसैन, नजरे इमाम, साकिब रजा व तनवीर चैनपुरी का जिक्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें