24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश में बेपटरी हुई बिजली, कई फीडर ब्रेक डाउन

मुजफ्फरपुर: गुरुवार सुबह हुई हल्की बारिश से बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी. मोतीपुर, मड़वन, कटरा व डेयरी फीडर के ट्रांसमिशन लाइन में फॉल्ट आ जाने के कारण इससे जुड़े इलाकों की बिजली दोपहर तक ठप रही. इधर, एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े सीआरपीएफ व एसकेएमसीएच फीडर के बार -बार ट्रीप करने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित […]

मुजफ्फरपुर: गुरुवार सुबह हुई हल्की बारिश से बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी. मोतीपुर, मड़वन, कटरा व डेयरी फीडर के ट्रांसमिशन लाइन में फॉल्ट आ जाने के कारण इससे जुड़े इलाकों की बिजली दोपहर तक ठप रही.

इधर, एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े सीआरपीएफ व एसकेएमसीएच फीडर के बार -बार ट्रीप करने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही. जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान शॉट लगने के कारण यह स्थिति हुई है. हालांकि जिले को देर शाम 100 मेगावाट तक बिजली उपलब्ध कराया गया. इससे शाम में शहरी व ग्रामीण फीडर को खपत के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा
रही थी.

बछड़े को लगा करंट
पुरानी बाजार गांधी चौक के पास एलटी तार के जमीन पर गिरने से बछड़े की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह में बारिश के दौरान तार गिर गया है. इसी बीच एक निदान कर्मी सफाई के लिए पहुंचे, और करंट के चपेट में आ गये. निदान कर्मी किसी तरह जान बचाने में सफल रहा. कुछ देर के बाद बछड़ा तार में सट गया, और उसकी मौत हो गयी.

लोगों ने बताया कि पुराना तार होने के कारण इस स्थान पर कई बार तार टूटने की घटना हो चुकी है. उधर अहियापुर के चाणक्यपुरी मुहल्ला में टेलीफोन पोल में करंट आ जाने के कारण बकरी मर गयी. पोल में कुछ दिन पहले भी सट कर बकरी मर गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें