मुजफ्फरपुर : सकरा थाना अंतर्गत एक गांव में सुबह शौच के लिये निकली एक महिला के साथ गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. घायल महिला और उसका पति जब इस मामले का उलाहना आरोपितों के परिजनों को दिया तो फिर उसके दरवाजे पर पहुंच कर मारपीट की. इस संबंध में स्थानीय पुलिस से शिकायत करने पर कार्रवाई के बदले टालमटोल की गयी. इसके बाद एसएसपी से शिकायत की तो उन्होंने महिला थाना पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Advertisement
दुष्कर्म का विरोध करने पर की मारपीट
मुजफ्फरपुर : सकरा थाना अंतर्गत एक गांव में सुबह शौच के लिये निकली एक महिला के साथ गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. घायल महिला और उसका पति जब इस मामले का उलाहना आरोपितों के परिजनों को दिया तो फिर उसके […]
जानकारी के अनुसार सकरा थाना की रूपा देवी (काल्पनिक नाम) छह दिसंबर की सुबह करीब चार बजे
शौच के लिए घर से बाहर निकली. गांव के ही ब्रजेश कुमार व पवन कुमार अंधेरे का लाभ उठाकर उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया. रूपा के विरोध करने पर उसके गर्दन पर चाकू चला दिया, जिससे वह घायल हो गयी. लोगों को जुटते देख उसके गले से मंगलसूत्र छीन फरार हो गया.
पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने पति को दी और दोनों आरोपितों के घर उलाहना देने पहुंच गये. उलाहना सुनने के बाद आरोपितों के परिजन आग-बबूला हो गये और उसके परिजन ब्रजकिशोर सिंह, रामभजन सिंह,जयनारायण सिंह सहित सात लोग उसके दरवाजे पर पहुंच गये और मारपीट शुरू कर दिये. लौटने के क्रम में उसके घर से पांच हजार रुपये निकाल कर ले गये.
घर से पांच हजार रुपये निकालने का लगाया आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement