संगठन चुनाव के तीन माह बाद भी नहीं हुआ कमेटी का गठन
Advertisement
दो पदाधिकारियों के सहारे जदयू
संगठन चुनाव के तीन माह बाद भी नहीं हुआ कमेटी का गठन मुजफ्फरपुर : जदयू के संगठन चुनाव के करीब तीन महीने बीत जाने के बाद भी नयी कमेटी का गठन नहीं होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल जिला जदयू दो पदाधिकारियों के सहारे चल रहा है. इनमें एक खुद […]
मुजफ्फरपुर : जदयू के संगठन चुनाव के करीब तीन महीने बीत जाने के बाद भी नयी कमेटी का गठन नहीं होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल जिला जदयू दो पदाधिकारियों के सहारे चल रहा है. इनमें एक खुद जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा है, दूसरे पदाधिकारी के रूप में जिला प्रवक्ता कुमारेश्वर है. बाकी लोग नयी टीम की घोषणा के इंतजार में है. चर्चा तो यह है कि पदाधिकारी बनने के दावेदारों की लंबी कतार देख नयी कमेटी का गठन का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.
दरअसल, पार्टी के नये नियम के तहत जिले में कार्यसमिति लेकर 51 सदस्यों की टीम बनानी है. इसमें पदाधिकारी के लिए सिर्फ 17 पद हैं. इस स्थिति में जिलाध्यक्ष के लिए नयी टीम बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है. नयी कमेटी बनाने पर असंतुष्टों की फेहरिस्त लंबी हो सकती है. चहेते की टीम बनाने का आरोप लग सकता है. इसके बाद गुटबाजी होना तय है. इसका खास वजह भी है. पिछले कमेटी पर गौर करें, तो यह संख्या 150 – 200 तक थी. पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश भारती के कार्यकाल में जिला कमेटी में 193 सदस्य थे.
पार्टी द्वारा जिला कमेटी के शेप को छोटा करने का फैसला लेने से कई लोगों के मंसूबे पर पानी फिर गया है. इधर, प्रदेश नेतृत्व की ओर से नयी कमेटी बनाने के लिए दबाव दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर तक नये पदाधिकारियाें की सूची प्रदेश अध्यक्ष को भेजा जाना था. लेकिन एक अनार सौ बीमार के ऊहापोह में मामला अटक गया है.
तीन महीने पहले हुआ था जदयू का संगठन चुनाव
पार्टी के नये नियम में जिले में होंगे सिर्फ 17 पदाधिकारी
पांच दिसंबर तक प्रदेश अध्यक्ष को भेजी जानी थी सूची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement