Advertisement
औसत अंक के आधार पर निकल रहा रिजल्ट
सीतामढ़ी के स्नातक पार्ट-थ्री का मामला मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि ने सीतामढ़ी स्नातक पार्ट-थ्री जेनरल के गायब कॉपियों को अब तक ढूढ़ नहीं सका है. लेकिन इस मामले में छात्रों के हित में फैसला लेते हुए पार्ट-वन व टू के आधार पर औसत अंक देने का फैसला किया है. इस दिशा में पहल भी […]
सीतामढ़ी के स्नातक पार्ट-थ्री का मामला
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि ने सीतामढ़ी स्नातक पार्ट-थ्री जेनरल के गायब कॉपियों को अब तक ढूढ़ नहीं सका है. लेकिन इस मामले में छात्रों के हित में फैसला लेते हुए पार्ट-वन व टू के आधार पर औसत अंक देने का फैसला किया है. इस दिशा में पहल भी शुरू हो गई है. पार्ट-वन व टू में आये अंकों के आधार पर रिजल्ट विवि निकालते हुए कुछ छात्रों को विवि ने रिजल्ट सौंप दिया है.
अन्य बचे छात्रों का रिजल्ट तैयार करने का काम विभाग ने शुरू कर दिया है. इसी माह में छात्रों को रिजल्ट भी सौंप दिया जाएगा. वर्ष 2015 के स्नातक पार्ट-थ्री सीतामढ़ी जिले के जेनरल छात्रों की कॉपियां विवि से गायब हो गयी थी. छात्रों ने एक साल पहले परीक्षा दी थी. विवि ने जब जांच कराना शुरू किया तो पता चला कि परीक्षा के बाद कॉपियां सीतामढ़ी से जांच के लिए मुजफ्फरपुर आयी थी, लेकिन वह गई कहा किसी को पता नहीं चल सका. इसके बाद छात्र लगातार दौड़ते रहे.
लेकिन विवि उन्हें केवल गुमराह करता रहा. इस बीच विवि प्रशासन ने विवि थाने में कॉपियाें के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई. जांच में भी कॉपियों का पता नहीं चला सका. प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि स्नातक पार्ट-वन व टू में आये अंकों के आधार पर औसत अंक देकर रिजल्ट निकाला जा रहा है. कुछ छात्रों को रिजल्ट दे दिया गया है. अन्य बचे छात्राें को इसी माह में रिजल्ट दे दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement