22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्यूशन पढ़ानेवाले शिक्षक ने छात्रा की मां का सिर फोड़ा

मुजफ्फरपुर : कक्षा आठ की छात्रा को पढ़ानेवाले निजी शिक्षक पर हमले का आरोप लगा है. उसने छात्रा की मां के सिर पर रॉड से वार किया, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. उसका एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला कांटी थाना क्षेत्र की […]

मुजफ्फरपुर : कक्षा आठ की छात्रा को पढ़ानेवाले निजी शिक्षक पर हमले का आरोप लगा है. उसने छात्रा की मां के सिर पर रॉड से वार किया, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. उसका एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला कांटी थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. शिक्षकने ट्यूशन फी को लेकर महिला पर हमला किया

ट्यूशन पढ़ानेवाले शिक्षक
है. अभी महिला का बयान नहीं हो पाया है.
मेडिकल में इलाजरत मां को देख रहे छात्रा के भाई ने बताया कि उक्त शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके घर आता था. घर पर ही उसकी बहन को पढ़ाता था. पढ़ाई के दौरान उसने छात्रा के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. एक दिन मां ने उसे ऐसा करते हुये देख लिया, तो उसने लोकलाज के डर से आसपास के लोगों को इसकी जानकारी नहीं दी, लेकिन उक्त शिक्षक को ट्यूशन पढ़ाने से मना कर दिया.
बताते हैं कि इसके बाद उक्त शिक्षक नाराज हो गया और ट्यूशन की फी को लेकर छात्रा की मां को परेशान करने लगा. बार-बार उससे ट्यूशन की फी की मांग कर रहा था. इससे परेशान हो छात्रा की मां ने कहा कि वह दिसंबर महीने में फी चुका देगी. इसी को लेकर बुधवार की सुबह फिर उक्त शिक्षक पहुंचा और उसके कहासुनी शुरू कर दी. इस पर छात्रा की मां ने भी कुछ कहा, तो उसने मारपीट शुरू कर दी. इस बीच शिक्षक ने उस पर रॉड से सिर पर मार दिया, जिससे महिला बेहोश होकर गिर पड़ी. उसे प्राथमिक इलाज के लिए कांटी पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच भेज दिया गया. यहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है. हालात गंभीर होने की वजह से बुधवार की शाम तक उसका बयान नहीं हो सका था. वहीं, आरोपित शिक्षक घटना के बाद से गायब है.
कांटी थाना क्षेत्र की घटना
गंभीर हालत में महिला एसकेएमसीएच में भर्ती
घर पर आकर छात्रा को पढ़ता था ट्यूशन
पढ़ाने के दौरान करने लगा
था बदसलूकी
लोकलाज के डर परिजन
रह गये थे चुप
– ट्यूशन पढ़ाने से शिक्षक को किया था मना
– दिसंबर में बकाया फी देने की कही थी बात
– बुधवार की सुबह फी के लिए की मारपीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें