मुजफ्फरपुर : भगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे सड़क के दोनों ओर टूटे हुए नाले का निर्माण का रास्ता साफ हो सकता है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने डीएम धर्मेंद्र सिंह से ब्रिज के आसपास के लोगों को राहत देने के लिए नगर निगम व पथ प्रमंडल संख्या-1 से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर नाला निर्माण की अनुमति देने की अनुशंसा की है. दरअसल, बीते दिनों ओवरब्रिज के आसपास के मोहल्ले के लोगों ने एसडीओ पूर्वी को पत्र लिख कर टूटे हुए नाले के कारण हो रही परेशानी बतायी थी.
उनका कहना था कि नाला काफी पुराना होने के कारण टूट-टूट कर गिर रहा है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. टूटे नाले के कारण ओवरब्रिज के नीचे जाम भी लगता है. शिकायत मिलने पर एसडीओ पूर्वी ने इरकॉन के अधिकारियों से मामले में वार्ता की. बताया गया कि इरकॉन को ओवरब्रिज के दोनों ओर संपर्कपथ का निर्माण करना है. उसमें नाला निर्माण का भी प्रावधान होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.