36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रोड से निगम को बनेगा अलग रास्ता

मुजफ्फरपुर : निगम प्रशासन अब सीधे स्टेशन रोड से जुड़ जायेगा. नगर निगम में आने को लेकर हो रही परेशानियों से निगम कर्मी सहित शहर की आम जनता को इससे बहुत राहत मिलेगी. निगम प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने निगम के अभियंता व कर्मी […]

मुजफ्फरपुर : निगम प्रशासन अब सीधे स्टेशन रोड से जुड़ जायेगा. नगर निगम में आने को लेकर हो रही परेशानियों से निगम कर्मी सहित शहर की आम जनता को इससे बहुत राहत मिलेगी. निगम प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने निगम के अभियंता व कर्मी के टीम के साथ स्टेशन रोड का निरीक्षण किया. जिसमें देखा कि उत्तरी छोड़ की ओर नगर निगम की दुकानें है. इसमें से एक दो दुकान को तोड़कर निगम कार्यालय में आने जाने के लिए मुख्य रास्ता बनाया जा सकता है. इसको लेकर निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बताते चले कि पिछले कुछ महीनों से कोर्ट की सुरक्षा को लेकर कोर्ट परिसर में वाहनों पर प्रवेश पर रोक लगा दी गई.

इमली-चट‍्टी पंप खराब, 10 हजार आबादी बाधित : इमली-चट‍्टी सरकारी बस स्टैंड स्थित पानी पंप खराब होने से करीब 10 हजार आबादी के सामने जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस कारण स्टेशन रोड, बैंक रोड, योगिया मठ व जूरन छपरा के कुछ इलाकों में जल संकट की स्थिति बनी हुई है. वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार से ही पंप खराब है. बीच में एक दिन पंप चालू हुआ फिर खराब हो गया. जल कार्य अधीक्षक केके सिंह ने बताया कि पंप बनाने का काम जारी है, शुक्रवार की सुबह से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. वहीं बीबी कॉलेजिएट पंप बुधवार की सुबह चालू हो गया, तो इस पंप से जुड़े इलाकों में राहत मिली.
अनुपस्थित रहने पर दो अभियंता के वेतन पर रोक : कार्यालय में अनुपस्थित रहने को लेकर अभियंता संतोष कुमार व एनके ओझा के वेतन पर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने रोक लगा दी है. मिली जानकारी के मुताबिक किसी कार्य को लेकर दोनों अभियंताओं को बुलाया गया तो पता चला कि दोनों अनुपस्थित है.
हर घर नल जल को लेकर मापी शुरू : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल को लेकर जलकार्य शाखा की ओर से नापी का काम शुरू कर दिया है. प्राथमिकता के तौर पर 49 वार्डों में से एक-एक योजना के क्रियान्वयन को लेकर वार्ड के उन क्षेत्रों में मापी शुरू की गई है जहां पाइप लाइन बिछानी है
.
्र इसको लेकर रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा, उस वार्ड में कितनी लंबी पाइप लाइन बिछेगी, इससे कितने घरों में कनेक्शन होगा. वहां पर कितनी आबादी है, कितनों के पास कनेक्शन है, कितने के पास नहीं है, जिनके पास नहीं है उनका पानी का सोर्स क्या है आदि जानकारी भी इकठ‍्ठा की जा रही है.
जल कार्य अधीक्षक केके सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश के तहत नापी की प्रक्रिया पूरा करने के बाद उन जगहों पर कार्य शुरू कराने को लेकर जल्द टेंडर निकाला जायेगा. बताते चले कि हाल में इस योजना में तेजी लाने को लेकर नगर आयुक्त ने समीक्षा की थी. जिसमें कार्य में तेजी लाने के साथ इसका मैप तैयार करने का आदेश जारी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें