27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलगाय चट कर जा रही गोभी-बैगन की फसल

किसान टायर जला कर रहे हैं रतजगा पकड़ने व मारने का आदेश भी बेअसर सड़क पार करने में टक्कर से कई लोगों की हुई है मौत हरसिद्धि : नीलगाय के आतंक से किसान सहमे हुए हैं. आंख लगते ही नीलगाय फसल को चट कर जाती है. नीलगायों को मारने के लिए बिहार सरकार द्वारा दिया […]

किसान टायर जला कर रहे हैं रतजगा

पकड़ने व मारने का आदेश भी बेअसर
सड़क पार करने में टक्कर से कई लोगों की हुई है मौत
हरसिद्धि : नीलगाय के आतंक से किसान सहमे हुए हैं. आंख लगते ही नीलगाय फसल को चट कर जाती है. नीलगायों को मारने के लिए बिहार सरकार द्वारा दिया गया आदेश धरातल पर नहीं आया. बार-बार किसान संघर्ष मोरचा के बैनर तले जिला से लेकर पटना तक धरना दिया गया, परंतु अभी तक कोई ठोस प्रयास नहीं हो सका. इसके कारण बेलगाम नीलगाय किसानों की सफल को रौंदकर बर्बाद कर रही है. किसान नीलगाय के आतंक से रातभर अपने खेतों में रतजगा करते हैं. खेतों में टायर जलाकर, लालटेन जलाकर खेतों में फसल बचाने का प्रयास करते हैं. जाड़े के मौसम में किसानों को ज्यादा दिक्कत होती है.
जैसे ही नींद आती है कि नीलगाय गोभी व बैगन की फसल खा जाते हैं. सैकड़ों एकड़ में लगी गोभी-बैगन की सफल को बचाना आज टेढ़ी खीर साबित हो रही है. झुंड के झुंड नीलगाय खेतों में फसल को रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं. कभी-कभी नीलगाय की सीधी टक्कर से कई लोगों की मौत हो गयी है. गायघाट के उतर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर शाम को बाइक से घर जा रहे थे तो नीलगाय ने बाइक सवार के ऊपर छलांग लगाकर भागना जहां, जिसमें मैनेजर बाइक सहित गिर पड़े, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. फसल और जान-माल की सुरक्षा करनी है तो नीलगाय को समाप्त करना होगा. बिहार सरकार से आदेश आया कि नीलगाय को मार देना है तो लोगों ने जाल में फंसाकर मारना शुरू किया तो कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिससे जेल की सजा भी भुगतनी पड़ी. इसलिए लोग नीलगाय को मारना बंद कर दिये. आज नीलगाय बेलगाम हो चुके हैं. किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. इस पर जनप्रतिनिधियों या प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
सड़क निर्माण के लिए सीएम से गुहार लगायेेंगी महादलित महिलाएं
निश्चय यात्रा के दौरान सीएम ने दिया था आश्वासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें