24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी में हत्या पर पुलिस के िखलाफ नारेबाजी, सड़क जाम

कांटी (मुजफ्फरपुर) : गोसाईं टोला निवासी मछली कारोबारी मनोज सहनी की हत्या के िवरोध में रविवार को एनएच-28 समेत कई जगह जाम िकया गया. मनोज का शव रविवार को जैसे ही कांटी पहुंचा, गुस्साये लोग सड़क पर उतर गये. ये लोग पुिलस के िखलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इनका कहना था िक पुिलस के कार्रवाई […]

कांटी (मुजफ्फरपुर) : गोसाईं टोला निवासी मछली कारोबारी मनोज सहनी की हत्या के िवरोध में रविवार को एनएच-28 समेत कई जगह जाम िकया गया. मनोज का शव रविवार को जैसे ही कांटी पहुंचा, गुस्साये लोग सड़क पर उतर गये. ये लोग पुिलस के िखलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इनका कहना था िक पुिलस के कार्रवाई नहीं करने की वजह से मनोज की हत्या हुई है. बाद में मौके पर पहुंच कर डीएसपी पश्चिमी ने समझाया, तब जाकर लोग माने.

गुस्साये लोगों ने मनोज के शव को एनएच के पास रख कर सड़क जाम कर दी. इसके बाद कांटी नया चौक, पुरानी चौक व पेट्रोल पंप चौक समेत आधा दर्जन जगहों पर जाम लगा िदया. लोगों ने टायर जला कर सड़क पर डाल िदया. जाम की वजह से दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गयी. इसकी वजह से लोग जहां-तहां फंस गये. लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा था. इधर, जैसे ही पुिलसवालों को इसकी सूचना िमली. कांटी, पानापुर, मोतीपुर, अिहयापुर समेत कई थानों की पुिलस कांटी पहुंच गयी.
पुिलस लाइन से अितरिक्त जवानों को भी
कांटी में हत्या
पर बुला िलया गया. पुिलसवालों ने जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोिशश की, लेिकन वो मानने के िलए तैयार नहीं थे. गुस्साये लोग पुिलस पर िनष्क्रियता का आरोप लगा रहे थे. इसको लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे. लोग 17 नवंबर को मनोज पर हुए बम हमले की जांच अिधकारी को बदलने की मांग कर रहे थे. साथ ही उनकी हत्या के आरोिपतों की शीघ्र िगरफ्तारी की मांग भी लोगों की थी.
कांटी समेत कई थानों की पुिलस जब िवरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को मनाने में कामयाब नहीं हो सकी, तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष िवजय कुमार ने डीएसपी अजय कुमार को दी. इस पर डीएसपी व कांटी बीडीओ शम्स तबरेज मौके पर पहुंचे. दोनों अिधकािरयों ने हंगामा कर रहे लोगों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि मनोज सहनी पर हुए बमबारी की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी से केस लेकर दूसरे पदाधिकारी को जांच के लिए दिया जायेगा. साथ ही कांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इसके बाद बीडीओ ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक लाभ देते हुए 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये, इसके बाद सभी शांत हुए.
कांटी चौक समेत आधा दर्जन चौक-चौराहों को किया जाम
टायर जला सड़क पर डाला पुिलस िवरोधी नारे लगाये
मौके पर पहुंचे डीएसपी के समझाने पर माने प्रदर्शनकारी
बदला जायेगा मनोज पर हमले की जांच कर रहे अिधकारी को
हत्या के आरोिपतों की भी जल्द िगरफ्तारी का िदया आश्वासन
एनएच-28 पर जाम से घटों फंसे रहे राहगीर, हुई नोक-झोंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें