नवयुवक समिति सभागार में तेरह नंबर सेल पुस्तक का लोकार्पण
Advertisement
देवेंद्र की कहानियों में जीवन का यथार्थ
नवयुवक समिति सभागार में तेरह नंबर सेल पुस्तक का लोकार्पण मुजफ्फरपुर : कथाकार देवेंद्र कुमार की पुस्तक तेरह नंबर सेल का लोकार्पण गुरुवार को नवयुवक समिति में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. पुस्तक का लोकार्पण करते हुए पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने कहा कि दीवारों के दायरे में रह कर […]
मुजफ्फरपुर : कथाकार देवेंद्र कुमार की पुस्तक तेरह नंबर सेल का लोकार्पण गुरुवार को नवयुवक समिति में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. पुस्तक का लोकार्पण करते हुए पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने कहा कि दीवारों के दायरे में रह कर लेखक ने एक साहसिक प्रयास किया है. इनकी कहानियों में जीवन का यथार्थ प्रकट हुआ है. चंद्र किशोर पराशर ने कहा कि कथाकार देवेंद्र कुमार ने कैदियों को कथा पात्र बना कर उनके जीवन को सच्चे रूप में प्रस्तुत किया है.
डॉ पूनम सिंह ने कहा कि कथा में नारी पात्रों की पीड़ा को भी बड़ी शिद्दत व यथार्थबोधी संवेदना में व्यक्त किया गया है. मुख्य अतिथि चितरंजन कनक ने कहा कि कथाकार ने मानवीय संवेदनाओं की अद्भुत छवि पेश की है. कथाकार देवेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैंने अपनी यादों की गठरी खोली तो मेरे कथाकार मन को कथा वस्तु मिल गयी. अध्यक्षता करते हुए डॉ शिवदास पांडेय ने कथाओं में मनुष्यता की सुगंध है. इस मौके पर डॉ संजय पंकज, डॉ शारदाचरण, रामउचित पासवान, अमरनाथ मेहरोत्रा सहित अन्य साहित्यकारों ने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र नाथ ओझा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement