मुजफ्फरपुर: शहीद भगत सिंह चौक स्थित मां सरोज प्लाजा मुन्ना यादव के आवास पर पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान की अध्यक्षता में बोचहां, औराई, मीनापुर के प्रमुख साथियों की बैठक हुई.
बैठक में तीन मार्च को होने वाली राजद की रैली को सफल बनाने के लिये विचार विमर्श किया गया. डॉ रामचंद्र पूर्व ने कहा कि रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिये सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की जरूरत है. युवा राजद के अध्यक्ष शेखर सहनी ने 15 फरवरी को बैठक करने का निर्णय लिया. बैठक में प्रदेश महासचिव जय शंकर प्रसाद यादव, अनिल कुमार महतो, रमेश गुप्ता, कृष्णा शर्मा, केशव पटेल, ओम प्रकाश, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.
कचहरी परिषद में प्रदेश महासचिव राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल अधिवक्ताओं व कार्यकर्ता की बैठक हुई. बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी 3 मार्च को नरेंद्र मोदी कि चुनावी रैली जो शहर में प्रस्तावित है. उसके संबंध में जिला प्रशासन से मांग की गयी. बैठक में अभिषेक शुक्ला, सुभाष यादव, वीरेंद्र मुखिया, मो दासउ, मो कमरान, सैयद इकबाल हसन, अजय राय, राम मंगल राय आदि उपस्थित थे.
जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक ठाकुर ने प्रेस बयान जारी करके कहा कि पक्की सराय से लेकर तुर्की तक जो रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. उसमें ठेकेदार के लापरवाही के कारण कई लोगों की जान खतरे में पड़ा हुआ है. कार्य धीमी गति में चल रही है. अगर रोड का निर्माण में तेजी नहीं आती है तो आंदोलन किया जायेगा.