सकरा : सरमस्तपुर गांव में छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात 63 बोतल विदेशी शराब के साथ पांच कारोबारियों को दबोच लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार कारोबाारियों में सूरज कुमार, रामलाल चौधरी, महेंद्र चौधरी, सोनू कुमार व सरमस्तपुर पकड़ी के रााजेश कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके मोबाइल कॉल आया था कि सूरज कुमार के घर पर शराब रखा है.
इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गयी. दो कार्टन में रखे 63 बोतल शराब बरामद की गयी. जब्त शराब में रॉयल स्टैग के 375 एमएल के पांच बोतल, 180 एमएल के 20 बोतल, ऑफिसर च्वाइस के 180 एमएल के 38 बोतल शराब शामिल हैं. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष समेत एसआइ इंद्रदेव नारायण, एएसआइ उमाकांत सिंह, रामबाबू झा आदि थे.